ETV Bharat / state

रोहतक में शराब ठेके के सेल्समैन से तमंचे की नोंक पर 11 हजार रुपये की लूट - रोहतक में शराब ठेके

रोहतक में शराब ठेके के सेल्समैन और पड़ोसी के साथ दो युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. युवकों ने तमंचे की नोंक पर 11 हजार रुपये की लूट की है.

loot case in Rohtak
रोहतक में शराब विक्रेता से लूट
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:40 AM IST

रोहतक: मंगलवार देर रात को जिले के कटवाड़ा गांव के पास दो युवकों ने शराब ठेके के सेल्समैन और उसके पड़ोसी से तमंचे की नोंक पर लूट की है. शराब ठेके से करीब 11 हजार रुपये लूटकर युवक बाइक से फरार हो गए. रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. लुटेरों की तलाश की लिए चारों ओर नाकेबंदी भी कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक खिडवाली गांव रोहतक का रामतीर्थ कटवाड़ा गांव के नजदीक शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है. इस ठेके का मालिक खिडवाली गांव का धर्मपाल सिंह है. मंगलवार रात को रामतीर्थ शराब ठेके पर मौजूद था. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए. रामतीर्थ शराब के ठेके के गेट पर खड़ा था. उन युवकों ने आते ही रामतीर्थ का गला पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें-रोहतक में दुकानदार से रंगदारी की मांग, अंबाला से आरोपी ने कॉल कर मांगी हिस्सेदारी

शराब ठेके के साथ खेत में खड़े पड़ोसी खिडवाली निवासी राममेहर ने विरोध किया. इस पर एक युवक ने रामतीर्थ व दूसरे युवक ने राममेहर पर पिस्तौल तान दी. रामतीर्थ डरकर वहां से खिडवाली गांव की ओर भाग गया. फिर उन युवकों ने राममेहर के साथ हाथापाई की और शराब ठेके का गल्ला उठाकर मोटरसाइकिल से लुटेरे युवक फरार हो गए. कुछ देर बाद रामतीर्थ शराब ठेके पर पहुंचा तब पता चला कि दोनों युवक गल्ले को उठा ले गए.

गल्ले के अंदर करीब 11 हजार रुपये थे. इसके बाद सेल्समैन ने ठेकेदार धर्मपाल को मोबाइल फोन पर कॉल कर सूचना दी. ठेकेदार ने पुलिस को सूचित किया. रोहतक सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने रामतीर्थ की शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 379 बी, 392, 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25,27 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

रोहतक: मंगलवार देर रात को जिले के कटवाड़ा गांव के पास दो युवकों ने शराब ठेके के सेल्समैन और उसके पड़ोसी से तमंचे की नोंक पर लूट की है. शराब ठेके से करीब 11 हजार रुपये लूटकर युवक बाइक से फरार हो गए. रोहतक सदर पुलिस स्टेशन में इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. लुटेरों की तलाश की लिए चारों ओर नाकेबंदी भी कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक खिडवाली गांव रोहतक का रामतीर्थ कटवाड़ा गांव के नजदीक शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है. इस ठेके का मालिक खिडवाली गांव का धर्मपाल सिंह है. मंगलवार रात को रामतीर्थ शराब ठेके पर मौजूद था. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए. रामतीर्थ शराब के ठेके के गेट पर खड़ा था. उन युवकों ने आते ही रामतीर्थ का गला पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें-रोहतक में दुकानदार से रंगदारी की मांग, अंबाला से आरोपी ने कॉल कर मांगी हिस्सेदारी

शराब ठेके के साथ खेत में खड़े पड़ोसी खिडवाली निवासी राममेहर ने विरोध किया. इस पर एक युवक ने रामतीर्थ व दूसरे युवक ने राममेहर पर पिस्तौल तान दी. रामतीर्थ डरकर वहां से खिडवाली गांव की ओर भाग गया. फिर उन युवकों ने राममेहर के साथ हाथापाई की और शराब ठेके का गल्ला उठाकर मोटरसाइकिल से लुटेरे युवक फरार हो गए. कुछ देर बाद रामतीर्थ शराब ठेके पर पहुंचा तब पता चला कि दोनों युवक गल्ले को उठा ले गए.

गल्ले के अंदर करीब 11 हजार रुपये थे. इसके बाद सेल्समैन ने ठेकेदार धर्मपाल को मोबाइल फोन पर कॉल कर सूचना दी. ठेकेदार ने पुलिस को सूचित किया. रोहतक सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने रामतीर्थ की शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 379 बी, 392, 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25,27 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.