रोहतक: लाढौत गांव रोहतक में शराब ठेकेदार से लूट का मामला सामने आया है. खबर है कि शराब व्यापारी नरेंद्र ममेरे भाई की बारात से लाढौत गांव रोहतक लौट रहा था. रास्ते में दर्जनभर हमलावरों ने नरेंद्र की कार रुकवाई और उसके ऊपर जानलेवा हमला (liquor contractor attacked in rohtak) किया. हमलावर शराब ठेकेदार से 4 लाख रुपये और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. शराब ठेकेदार को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सदर पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. शराब ठेकेदार नरेंद्र किशनगढ़ गांव रोहतक (kishangarh village rohtak) का रहने वाला है. शनिवार को उसके मामा सुनारिया खुर्द निवासी सुरेश के बेटे राहुल की शादी थी. बारात लाढौत गांव रोहतक में आई हुई थी. नरेंद्र के अपने बेटे अमित, सुमित, भतीजे सुशील और चचेरे भाई रघुवीर के साथ बारात में आया हुआ था.
शादी के बाद जब नरेंद्र कार में घर वापस लौट रहा था तब एक कार उनकी कार के आगे आकर रुक गई. 2 कार पीछे से अड़ा दी गई. फिर सुनारिया खुर्द का दीपक अपने एक दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ उतरा और नरेंद्र की कार पर लोहे की रॉड से हमला किया.
ये भी पढ़ें- road accident in sonipat: अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद कार में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
इसके बाद नरेंद्र से 4 लाख रुपए और 3 तौले की सोने की चेन लूट ली. नकदी छीनते समय हमलावरों ने नरेंद्र पर तेजधार हथियार से हमला भी किया. जिसमें शराब ठेकेदार नरेद्र घायल हो गया. नरेंद्र को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम सिविल अस्पताल पहुंची और नरेंद्र के बयान दर्ज किए. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP