रोहतक: नया साल शुरू होने के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक दलों ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में रोहतक पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सूबे की वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुश्ती विवाद के चलते इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा. खिलाड़ियों को सम्मान न मिलना चिंता का विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि यौन शोषण के आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है जो चिंताजनक है.
नेता प्रतिपक्ष ने नववर्ष की शुभकामनाएं दीं: रोहतक में नववर्ष के अवसर पर भूपेंद्र हुड्डा ने अपने समर्थकों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरियाणावासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि नव वर्ष हर व्यक्ति के जीवन में खुशियां लेकर आए.
'खिलाड़ियों का राजनीतिकरण सही नहीं': वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के विवाद का सरकार को समाधान निकालना चाहिए. खिलाड़ी ऐसी कोई मांग नहीं कर रहे हैं, जो नामुमकिन हो. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए, वे तो देश का गौरव हैं.
'हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने में कांग्रेस सक्षम': नेता प्रतिपक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में चुनाव लड़ने में पूरी तरह से सक्षम है. भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा कांग्रेस की ओर से चलाए गए विभिन्न प्रकार के जनसंपर्क कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जनसंपर्क कर लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत करा रही है.
मनोहर लाल सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष: इसी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि जो हरियाणा प्रदेश कभी प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति रोजगार के मामले में नंबर वन था, वह आज बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन हो गया है. नेता प्रतिपक्ष ने हरियाणा पर लगातार बढ़ रहे कर्ज का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस सरकार को विदा करने का मन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल और SYL के मुद्दे को लेकर सरकार पर बरसे भूपेंद्र हुड्डा