रोहतक: स्थानीय हिसार बाईपास के नजदीक फैक्ट्री एरिया में लूट का विरोध कर रहे एक मजदूर की 4 बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मजदूर मोबाइल छीनने का विरोध कर रहा है तभी बदमाश उसे चाकू से मारने लगते हैं.
बिहार के सीवान जिले के नबोगंज गांव के रणजीत व गोपालगंज निवासी मोहित उर्फ अनुज रोहतक में हिसार बाईपास के नजदीक एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं. वे यहां नजदीक ही एक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे हैं. बुधवार सुबह दोनों ने घर जाने की योजना बनाई. इसलिए अल सुबह वे फैक्ट्री से बिहार जाने के लिए निकल पड़े. उन्हें छोड़ने के लिए शुभम भी साथ मौजूद था. वे फैक्ट्री से थोड़ा आगे ही निकले थे कि तभी 4 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया.
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर देव हिंदू मंच के प्रधान को मिला धमकी भरा पत्र
इन बदमाशों ने फैक्ट्री मजदूरों से मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया लेकिन मजदूरों ने इस लूट का विरोध कर दिया. वे बदमाश जब मोबाइल फोन लूटने में कामयाब नहीं हो पाए तो मजदूरों पर चाकुओं से हमला कर दिया. मजदूरों को चाकू मारकर चारों बदमाश मौके से फरार हो गए. चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हुए रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहित उर्फ अनुज गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन और अपराध जांच शाखा की टीम मौके पर पहुंची. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. इसी दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लगी है. जिसमें बदमाश मजदूरों को चाकू मारते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस इस फुटेज के आधार पर रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन की टीम फिलहाल जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- सत्ताधारी जेजेपी की इस महिला नेता से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, बेटे को भी जान से मारने की धमकी