रोहतक: प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही यात्राओं का दौर शुरू हो गया है. सीएम खट्टर ने जहां अपनी जनसमर्थन यात्रा की शुरूआत की है.
वहीं किसान नेता रमेश दलाल ने किसानों की भूमि अधिग्रहण मुआवजा व फसलों के दाम बढ़ाने की मांगा को लेकर किसान न्याय यात्रा की शुरूआत कर दी है. यात्रा रोहतक के गढ़ी सांपला से शुरू होकर पानीपत होते हुए चरखी दादरी में समापन होगी, हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के आह्नान पर यात्रा निकाली जा रही है.
8 महीनों से कर रहे हैं आंदोलन
दलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग पिछले 8 महीनों से सोनीपत, झज्जर, रोहतक व जींद जिले के किसान अधिग्रहण हुई अपनी जमीन का मुआवजा बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई विचार नही कर रही है.
दलाल ने आगे खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के मजबूत न होने का फायदा सरकार उठा रही है और खट्टर सरकार तानाशाह बन चुकी है. सरकार ने किसानों के हित में कोई भी काम नहीं किया.
ये हैं मांगे
प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि हमारी सरकार से मांग हैं कि जमीनों के रेट के अनुसार ही भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिया जाए और जो 152डी व 352ए नेशनल हाइवे की अधिग्रहित जमीन के लिए कम से कम 2 करोड़ रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए.
वहीं जहां भी शहरी क्षेत्र की जमीन का सरकार अधिग्रहण करती है. वहां कम से कम 5 करोड़ रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए और एसवाईएल का पानी की भी किसानों की जरूरत है, सरकार किसानों के लिए पानी का प्रबंध करे. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा.