रोहतक: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दुष्यंत चौटाला ने मिलकर ये गठबंधन किया था और वही तोड़ेंगे भी. फिलहाल जेजेपी लोगों के बीच जाकर कार्यक्रम कर रही है और उन्हें काफी समर्थन भी मिल रहा है. दरअसल बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन को लेकर हाल के दिनों में काफी खींचतान देखी गई थी. बिप्लब देब और दुष्यंत चौटाला के बीच भी काफी जुबानी जंग देखने को मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें- जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर एहसान नहीं किया, बदले में उनको भी मंत्री पद मिला- बिप्लब देव
अजय चौटाला मंगलवार को रोहतक जिले के भैणी महाराजपुर, सिसर, डोभ, गद्दी खेड़ी, सिंहपुरा खुर्द, मदीना व अजायब में ग्रामीण जन सभाओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली भी मौजूद थे. अजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार चलाने के लिए किया गया है. चुनावी गठबंधन चुनाव के समय होता है. फिलहाल दोनों पार्टियां अपने-अपने स्तर पर रैलियां कर रही हैं.
अजय चौटाला ने बताया कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जुलाना में 2 जुलाई को पार्टी की रैली आयोजित की जाएगी. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन पिछले साढ़े 3 साल से मजबूती के साथ काम कर रहा है और प्राथमिकता के आधार पर सरकार एक-एक समस्याओं का समाधान कर रही है. उन्होंने कहा कि शेष बचे डेढ़ साल में भी ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य किए जाएंगे. हरियाणा की ये पहली ऐसी राज्य सरकार है जो किसानों को 14 फसलों पर एमएसपी दे रही है.
ये भी पढ़ें- विधायक सोमबीर सांगवान का बड़ा बयान, बीजेपी को तोड़ देना चाहिए गठबंधन, निर्दलीय विधायक सरकार के साथ
कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि ग्रामीण विकास पर राज्य सरकार का विशेष फोकस है. राज्य सरकार गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है. राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास को लेकर पंचायत विभाग में कई बड़े बदलाव किए गये हैं. मौजूदा वित्त वर्ष में भी पंचायतों के पास 4 हजार करोड़ रुपए की विकास राशि आने वाली है.
पहली किस्त के रूप में 1700 करोड़ रुपए जारी भी किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि विकास के दृष्टिकोण से जिला परिषद पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के कार्यों को भी विभाजित किया गया है. पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का यह कर्तव्य बनता है कि विकास राशि का एक-एक रुपया गांव की भलाई के लिए उपयोग में लाया जाए.
ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बोले, 'हरियाणा में BJP अकेले लड़ेगी चुनाव', JJP से गठबंधन और वर्तमान MLA को टिकट पर कही ये बात