ETV Bharat / state

चुनाव से पहले फिर से उठी जाट आरक्षण की मांग, प्रताप दहिया बोले - न सड़कों पर उतरेंगे, न ट्रैक रोकेंगे, वोट की चोट से देंगे जवाब - जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Jaat Reservation Demand : चुनाव आने को है और ऐसे में जाट आरक्षण का मामला फिर से गर्माते हुए दिख रहा है. अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया ने कहा है कि इस बार जाट न तो सड़कों पर उतरेंगे और न ही ट्रैक रोकेंगे, बल्कि वोट से वार करेंगे.

Jaat Reservation Demand Rohtak News All india Jaat Reservation Commitee Pratap Singh Dahiya Haryana News
चुनाव से पहले फिर से उठी जाट आरक्षण की मांग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 24, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 7:48 PM IST

न सड़कों पर उतरेंगे, न ट्रैक रोकेंगे, वोट की चोट से देंगे जवाब

रोहतक : जल्द ही चुनाव होने को है. ऐसे में जाट आरक्षण की मांग को लेकर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति एक बार फिर आंदोलन करने वाली है.

वोट की चोट करेंगे : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया ने रोहतक में मीडिया से बात करते हुए सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस बार आरक्षण की मांग को लेकर जाट न तो सड़कों पर उतरेंगे और न ही ट्रैक रोकेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार जाट समाज को जागरुक किया जाएगा और चुनाव आने पर वोट की चोट से वार किया जाएगा.

सरकार को चेतावनी : प्रताप सिंह दहिया ने कहा कि जो पार्टी जाटों को आरक्षण देने का वादा करेगी, वे उसी पार्टी का समर्थन करेंगे. उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर वक्त रहते आरक्षण की मांग को पूरा नहीं किया गया तो चुनाव में गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे. अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया ने इस दौरान बोलते हुए कहा कि जाट आरक्षण की मांग को लेकर पहले भी कई बार सरकार के सामने आवाज़ बुलंद की गई है. उन्होंने कहा कि आरक्षण उनका हक है जिसे सरकार को देना चाहिए. लेकिन अभी तक इस मांग की अनदेखी होती रही है. सरकार ने जाट आरक्षण को लेकर कई बार वादे किए, लेकिन वो बार-बार वादों से मुकर गई. सरकार को वक्त रहते जाटों को आरक्षण देना चाहिए.

केस वापस लेने की मांग : आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए सभी केस भी सरकार ने अभी तक वापस नहीं लिए हैं. प्रताप सिंह दहिया ने सरकार से मांग की है कि वो उन केसों का निपटारा करे. साथ ही उन्होंने कहा कि आरक्षण की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. लेकिन इस बार लड़ाई उग्र न होकर शांतिपूर्वक ढंग से लड़ी जाएगी. वहीं समिति के प्रदेशाध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने बताया कि 26 नवंबर को रोहतक के जसिया में छोटूराम जयंती समारोह और सेवा संघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान भी जाट आरक्षण के मसले पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें : जानिए क्या हाईकोर्ट के हरियाणा में निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण कानून रद्द करने का होगा सियासी असर?

न सड़कों पर उतरेंगे, न ट्रैक रोकेंगे, वोट की चोट से देंगे जवाब

रोहतक : जल्द ही चुनाव होने को है. ऐसे में जाट आरक्षण की मांग को लेकर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति एक बार फिर आंदोलन करने वाली है.

वोट की चोट करेंगे : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया ने रोहतक में मीडिया से बात करते हुए सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस बार आरक्षण की मांग को लेकर जाट न तो सड़कों पर उतरेंगे और न ही ट्रैक रोकेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार जाट समाज को जागरुक किया जाएगा और चुनाव आने पर वोट की चोट से वार किया जाएगा.

सरकार को चेतावनी : प्रताप सिंह दहिया ने कहा कि जो पार्टी जाटों को आरक्षण देने का वादा करेगी, वे उसी पार्टी का समर्थन करेंगे. उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर वक्त रहते आरक्षण की मांग को पूरा नहीं किया गया तो चुनाव में गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे. अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया ने इस दौरान बोलते हुए कहा कि जाट आरक्षण की मांग को लेकर पहले भी कई बार सरकार के सामने आवाज़ बुलंद की गई है. उन्होंने कहा कि आरक्षण उनका हक है जिसे सरकार को देना चाहिए. लेकिन अभी तक इस मांग की अनदेखी होती रही है. सरकार ने जाट आरक्षण को लेकर कई बार वादे किए, लेकिन वो बार-बार वादों से मुकर गई. सरकार को वक्त रहते जाटों को आरक्षण देना चाहिए.

केस वापस लेने की मांग : आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए सभी केस भी सरकार ने अभी तक वापस नहीं लिए हैं. प्रताप सिंह दहिया ने सरकार से मांग की है कि वो उन केसों का निपटारा करे. साथ ही उन्होंने कहा कि आरक्षण की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. लेकिन इस बार लड़ाई उग्र न होकर शांतिपूर्वक ढंग से लड़ी जाएगी. वहीं समिति के प्रदेशाध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने बताया कि 26 नवंबर को रोहतक के जसिया में छोटूराम जयंती समारोह और सेवा संघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान भी जाट आरक्षण के मसले पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें : जानिए क्या हाईकोर्ट के हरियाणा में निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण कानून रद्द करने का होगा सियासी असर?

Last Updated : Nov 24, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.