रोहतक: इनेलो की परिवर्तन यात्रा बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा क्षेत्र गढ़ी संपला किलोई पहुंची. जहां इनेलो नेता अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह पर जमकर जुबानी हमला किया. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को झूठा नेता करार दिया. इनेलो की पविर्तन यात्रा 35 विधानसभा क्षेत्र 650 गांव और 1300 किलोमीटर की दूरी तय कर यहां पहुंची. इस दौरान अभय चौटाला ने इनेलो सरकार आने पर 21 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, 7 हजार 500 रुपये बुढ़ापा पेंशन सहित महिलाओं को एक गैस सिलेंडर व 11 सौ रुपये देने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 50 प्रतिशत टिकट युवाओं को देने का ऐलान किया.
इनेलो की परिवर्तन यात्रा बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा क्षेत्र गढ़ी संपला किलोई में पहुंची. इस दौरान अभय सिंह चौटाला के साथ-साथ उनकी पत्नी व इनेलो नेता सुनैना चौटाला, उनके बेटे करण चौटाला व इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी भी मौजूद रहे. यहां अभय सिंह चौटाला ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर वे युवाओं को 21 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे.
पढ़ें : दुष्यंत चौटाला का अभय चौटाला पर तंज, कहा- जब आदमी सुध बुध खो देता है, तो ऐसे ही बयान देता है
इसके साथ ही बुजुर्गों को 7 हजार 500 रुपये बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी. इनेलो की सरकार बनने पर महिलाओं को 1100 रुपये व एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. अभय सिंह चौटाला ने चुनाव से पहले ही इनेलो का मेनिफेस्टो जारी कर कई बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत टिकट युवाओं को देगी.
गौरतलब है कि अभय सिंह चौटाला की परिवर्तन यात्रा 1300 किलोमीटर चलने के बाद 650 गांव और 35 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए यहां पहुंची है. इनेलो परिवर्तन यात्रा नवंबर में कुरुक्षेत्र में समाप्त होगी. इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे बड़े झूठे नेता हैं. उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोगों के बीच में नहीं आए. उन्होंने कहा, 'इनेलो ने जाट समुदाय की आवाज उठाई है. क्योंकि मैंने जाट समाज में जन्म लिया है और मैं जाटों की पैरवी भी करूंगा.'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बुरी तरह से पैर पसार रहा है और किसी भी विभाग में बिना कमीशन के काम नहीं होता. सरकार के भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की सरकार में भी उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया था और अब इनेलो सरकार आने पर 21 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत भी इनेलो ने ही की थी.