रोहतक: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला जिला रोहतक के महम में पहुंचे. किसानों के समर्थन में उनके इस्तीफा देने के बाद जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है. महम में भी सर्व खाप किसान सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां पर अभय सिंह चौटाला को हल देकर सम्मानित किया गया. जिसके बाद अभय सिंह चौटाला ने उनके इस्तीफे पर सवाल उठाने वाले नेताओं को कहा कि अगर यह लोग भी इस्तीफा देकर किसानों के समर्थन में आएंगे तो अभय सिंह चौटाला सबसे पहले माला लेकर उनका स्वागत करेगा.
ये पढ़ें- किसान आंदोलन का 77वां दिन, टिकैत बोले- बिजली कनेक्शन दे सरकार, बिल भरेंगे
अविश्वास प्रस्ताव में हुड्डा टिक नहीं पाएंगे- अभय
वहीं अभय सिंह चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते जेजेपी और भाजपा के नेताओं के तो हालात ऐसे हो गए हैं कि अब शायद उन्हें कोई शादी के कार्ड भी नहीं देगा. यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो भाजपा के एजेंट बने हुए हैं और भाजपा भी उनको एक फाइल का कोना दिखाकर डराए रखती है. जहां तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात है तो अविश्वास प्रस्ताव के लिए 18 विधायक चाहिए और उन्हें ऐसा लगता है कि अपने ही अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा की विधानसभा में टिक ही नहीं पाएंगे.
तीनों कानून सरकार को वापस लेने होंगे- अभय
वहीं लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए वक्तव्य पर अभय सिंह चौटाला बोले कि भाजपा पार्टी ने कभी भी देश हित में कोई आंदोलन नहीं किया है और यह केवल दंगे करवाने में विश्वास रखते हैं. देश की जनता अच्छे कानूनों को तो मान्य कर सकती हैं, लेकिन तीन कृषि कानून किसान के हित में नहीं है. यह तीनों कानून सरकार को वापस लेने पड़ेंगे.
ये भी पढ़िए: मैनुअल तरीके से होता है सीवर का 80 प्रतिशत काम, कर्मचारियों के पास नहीं सेफ्टी उपकरण