ETV Bharat / state

सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 40 ठिकानों पर आईटी का छापा

Income tax raid on Independent MLA Balraj Kundu of Maham
Income tax raid on Independent MLA Balraj Kundu of Maham
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:17 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:23 PM IST

09:16 February 25

गुरुवार को निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के गुरुग्राम स्थित फ्लैट पर इनकम टैक्स ने रेड डाली. बलराज कुंडू फ्लैट में ही मौजूद रहे. वहीं हांसी में उनके रिश्तेदार के घर और उनके दफ्तरों पर भी इनकम टैक्स की रेड डाली गई है. कुल 40 ठिकानों पर आईटी ने रेड की है.

महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, देखिए वीडियो

चंडीगढ़: रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर समेता 40 ठिकानों पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार बलराज कुंडी के रोहतक स्थित आवास, हांसी में रिश्तेदार के घर और कई दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड की है.

इनकम टैक्स विभाग की ये कार्रवाई काफी व्यापक रही. जिस दौरान बलराज कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी हो रही थी उस दौरान कुंडू गुरुग्राम स्थित अपने फ्लैट पर थे. उनके गुरुग्राम वाले फ्लैट पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की. साथ ही आईटी की रेड उनके दिल्ली के ठिकानों पर भी हुई. कुल मिलाकर 40 जगहों पर छापेमार कार्रवाई को किया गया.  

ये भी पढ़ें- हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, लगाए 6 नए टैक्स

पहले दिन से किसानों के समर्थन में रहे कुंडू...

बता दें, बलराज कुंडू 26 जनवरी को दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर परेड शामिल हुए थे. कुंडू पहले दिन से ही किसान आंदोलन में शामिल रहे हैं.​ बलराज ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया था. कुंडू ने हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, उसी के बाद कुंडू ने हरियाणा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

कौन हैं बलराज कुंडू?

बलराज कुंडू महम से निर्दलीय विधायक हैं. 2019 में चुनाव के बाद कुंडू ने सरकार को समर्थन किया था, लेकिन उसके बाद भ्रष्टाचार के कई मामले को लेकर उन्होंने सरकार का विरोध किया. यहां तक कि उन्होंने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. मनीष ग्रोवर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कुंडू ने सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समर्थन वापस ले लिया. सोनीपत मेयर चुनाव में भी कुंडू ने अपना प्रत्याशी उतारा था. अब बीजेपी के खिलाफ लगातार प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- ओपी धनखड़

09:16 February 25

गुरुवार को निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के गुरुग्राम स्थित फ्लैट पर इनकम टैक्स ने रेड डाली. बलराज कुंडू फ्लैट में ही मौजूद रहे. वहीं हांसी में उनके रिश्तेदार के घर और उनके दफ्तरों पर भी इनकम टैक्स की रेड डाली गई है. कुल 40 ठिकानों पर आईटी ने रेड की है.

महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, देखिए वीडियो

चंडीगढ़: रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर समेता 40 ठिकानों पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार बलराज कुंडी के रोहतक स्थित आवास, हांसी में रिश्तेदार के घर और कई दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड की है.

इनकम टैक्स विभाग की ये कार्रवाई काफी व्यापक रही. जिस दौरान बलराज कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी हो रही थी उस दौरान कुंडू गुरुग्राम स्थित अपने फ्लैट पर थे. उनके गुरुग्राम वाले फ्लैट पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की. साथ ही आईटी की रेड उनके दिल्ली के ठिकानों पर भी हुई. कुल मिलाकर 40 जगहों पर छापेमार कार्रवाई को किया गया.  

ये भी पढ़ें- हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, लगाए 6 नए टैक्स

पहले दिन से किसानों के समर्थन में रहे कुंडू...

बता दें, बलराज कुंडू 26 जनवरी को दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर परेड शामिल हुए थे. कुंडू पहले दिन से ही किसान आंदोलन में शामिल रहे हैं.​ बलराज ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया था. कुंडू ने हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, उसी के बाद कुंडू ने हरियाणा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

कौन हैं बलराज कुंडू?

बलराज कुंडू महम से निर्दलीय विधायक हैं. 2019 में चुनाव के बाद कुंडू ने सरकार को समर्थन किया था, लेकिन उसके बाद भ्रष्टाचार के कई मामले को लेकर उन्होंने सरकार का विरोध किया. यहां तक कि उन्होंने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. मनीष ग्रोवर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कुंडू ने सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समर्थन वापस ले लिया. सोनीपत मेयर चुनाव में भी कुंडू ने अपना प्रत्याशी उतारा था. अब बीजेपी के खिलाफ लगातार प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- ओपी धनखड़

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.