रोहतक: पीजीआईएमएस रोहतक में जल्द ही हार्ट ट्रांसप्लांट शुरू होगा. संस्थान को ऑर्गन रिट्रीवल सेंटर शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. यह जानकारी पीजीआईएमएस निदेशक डॉक्टर शमशेर सिंह लोहचब ने बुधवार को दी. डॉक्टर लोहचब स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन एवं मोहन फांउडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
डॉक्टर लोहचब ने कहा कि दक्षिणी भारत में अंगदान के प्रति काफी जागरूकता है. ऐसे में हमें भी इसको लेकर और अधिक जागरूक होना होगा. डॉक्टर लोहचब ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि लीवर ट्रांसप्लांट के लिए भी संस्थान की फैकल्टी को ट्रेनिंग प्रदान करवाई जाए. उन्होंने बताया कि संस्थान में जल्द ही आर्गन रिट्रिवल सेंटर शुरू कर दिया जाएगा, जिसके लिए ट्रॉमा सेंटर में एक ओटी निर्धारित कर दी गई है. डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर ने कहा कि देश में हजारों लोगों को ऑर्गन की जरूरत है और यह अंगदान के माध्यम से ही मिल सकते हैं. ऐसे में हमें अंगदान के लिए खुद को रजिस्टर्ड करवाना चाहिए और अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए.
कार्यक्रम में मौजूद मोहन फांउडेशन की अध्यक्ष पल्लवी कुमार ने बताया कि हमें अंगदान करने के लिए आगे आना चाहिए और एक आदमी जाते-जाते 8 लोगों को जीवनदान देकर जा सकता है. हमें इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम करते रहना चाहिए ताकि समाज में अंगदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सके. पल्लवी कुमार ने बताया कि हमें एक अच्छी कांउसलिंग करके लोगों को अंगदान के प्रति प्रेरित करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- रोहतक PGI में दवा लेने गए 72 साल के बुजुर्ग की मौत, अस्पताल के बाथरूम से मिला शव