ETV Bharat / state

मंत्री रणजीत चौटाला बोले- जेल के बाहर राम रहीम क्या करते है अनिल विज जानें - राम रहीम के ऑनलाइन प्रवचन पर विवाद

गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिलने का विवाद (Gurmeet Ram Rahim Parole Controversy) थमने का नाम नहीं ले रही है. उसे इस साल अब तक तीन पैरोल मिल चुकी है. रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर है. बाहर आकर राम रहीम ऑनलाइन सत्संग किए इसमें कुछ राजनीतिक लोगों ने भी हिस्सा लिया. अब इस पूरे मामले पर हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने अपना बयान दिया है.

Gurmeet Ram Rahim Speech Online Controversy
मंत्री रणजीत चौटाला बोले- जेल के बाहर राम रहीम क्या करते है अनिल विज जानें
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 6:56 AM IST

Updated : Nov 18, 2022, 9:51 AM IST

रोहतक: हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पैरोल के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर है. फिलहाल वे उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में है. हाल ही में राम रहीम ने आश्रम से ऑनलाइन प्रवचन भी दिया. इसके बाद राम रहीम के ऑनलाइन प्रवचन पर विवाद (Gurmeet Ram Rahim Speech Online Controversy) भी शुरू हो गया है. विवाद इसलिए क्योंकि इस प्रवचन में ऑनलाइन भाजपा के नेता शामिल होकर राम रहीम से आर्शिवाद ले रहे हैं. मीडिया ने इसी को लेकर अब जेल मंत्री रणजीत चौटाला से सवाल किया है.

वे गुरूवार को रोहतक में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास पर पहुंचे थे. हालांकि इस बात की सूचना किसी को नहीं थी लेकिन पूर्व मंत्री की सुरक्षा में तैनात हरियाणा पुलिस के एक कर्मचारी ने यह सूचना मीडिया कर्मियों कों दे दी. यह कर्मचारी पहले सीआईडी में तैनात रहा है फिर क्या था, मीडिया कर्मचारी तुरंत पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंच गए और रणजीत चौटाला पर सवालों की बौछार कर दी.

मंत्री रणजीत चौटाला बोले- जेल के बाहर राम रहीम क्या करते है अनिल विज जानें

इसी पर जेल मंत्री ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी जेल की चार दीवारी तक सीमित है, जेल के बाहर राम रहीम क्या करते हैं ये हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज जानें. इसके अलावा जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने राम रहीम को आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव से पहले मिली पैरोल पर उठे सवाल पर कहा कि राम रहीम को जो बेल मिली है, वह नियमों के अनुसार मिली और रिहाई हर कैदी का अधिकार है.

एक अन्य सवाल के जवाब में रणजीत चौटाला ने कहा कि जेल के अंदर राम रहीम पूरी तरह सुरक्षित (Ranjit Chautala Statement On Gurmeet Ram Rahim ) हैं और उसे जो जरूरत की चीजें चाहिए वह मिलती हैं लेकिन जेल की चारदीवारी के बाहर वह क्या करते हैं यह वह खुद जानें. दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा मुफ्त बिजली देने की बात पर रणजीत चौटाला ने कहा कि मुफ्त बिजली देना आम आदमी पार्टी का ड्रामा है.

गौरतलब है कि राम रहीम अगस्त 2017 से सुनारिया जेल रोहतक (Sunariya Jail Rohtak) में बंद हैं. उन्हें 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति व डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा हुई है.

रोहतक: हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पैरोल के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर है. फिलहाल वे उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में है. हाल ही में राम रहीम ने आश्रम से ऑनलाइन प्रवचन भी दिया. इसके बाद राम रहीम के ऑनलाइन प्रवचन पर विवाद (Gurmeet Ram Rahim Speech Online Controversy) भी शुरू हो गया है. विवाद इसलिए क्योंकि इस प्रवचन में ऑनलाइन भाजपा के नेता शामिल होकर राम रहीम से आर्शिवाद ले रहे हैं. मीडिया ने इसी को लेकर अब जेल मंत्री रणजीत चौटाला से सवाल किया है.

वे गुरूवार को रोहतक में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास पर पहुंचे थे. हालांकि इस बात की सूचना किसी को नहीं थी लेकिन पूर्व मंत्री की सुरक्षा में तैनात हरियाणा पुलिस के एक कर्मचारी ने यह सूचना मीडिया कर्मियों कों दे दी. यह कर्मचारी पहले सीआईडी में तैनात रहा है फिर क्या था, मीडिया कर्मचारी तुरंत पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंच गए और रणजीत चौटाला पर सवालों की बौछार कर दी.

मंत्री रणजीत चौटाला बोले- जेल के बाहर राम रहीम क्या करते है अनिल विज जानें

इसी पर जेल मंत्री ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी जेल की चार दीवारी तक सीमित है, जेल के बाहर राम रहीम क्या करते हैं ये हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज जानें. इसके अलावा जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने राम रहीम को आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव से पहले मिली पैरोल पर उठे सवाल पर कहा कि राम रहीम को जो बेल मिली है, वह नियमों के अनुसार मिली और रिहाई हर कैदी का अधिकार है.

एक अन्य सवाल के जवाब में रणजीत चौटाला ने कहा कि जेल के अंदर राम रहीम पूरी तरह सुरक्षित (Ranjit Chautala Statement On Gurmeet Ram Rahim ) हैं और उसे जो जरूरत की चीजें चाहिए वह मिलती हैं लेकिन जेल की चारदीवारी के बाहर वह क्या करते हैं यह वह खुद जानें. दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा मुफ्त बिजली देने की बात पर रणजीत चौटाला ने कहा कि मुफ्त बिजली देना आम आदमी पार्टी का ड्रामा है.

गौरतलब है कि राम रहीम अगस्त 2017 से सुनारिया जेल रोहतक (Sunariya Jail Rohtak) में बंद हैं. उन्हें 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति व डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा हुई है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.