रोहतक: किसान आंदोलन की आड़ में क्या कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटिया सेंक रही है. कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वायरल हो रहे कांग्रेस नेत्री के वीडियो से तो यही लगता है. महिला कांग्रेस नेता कह रही हैं कि किसान आंदोलन को दोबारा खड़ा करने के लिए धरने पर मौजूद लोगों को पैसा, सब्जी और शराब भी दी जाए. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो पर बीजेपी हमलावर
जेपी दलाल के विवादित बयान के बाद जहां कांग्रेस फ्रंटफुट पर नजर आ रही थी. वहीं अब वायरल वीडियो से कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस वायरल वीडियो से कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ गया है. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस ऐसे ही किसानों को बरगलाने का काम कर रही है.
क्या बोले कांग्रेस नेता?
इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक बी.बी बत्रा ने भी प्रतिक्रिया दी. विधायक ने कहा कि अगर पैसे और शराब देने की बात कही है को वो गलत है. ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. बीबी बत्रा ने कहा कि आखिर उन्होंने ये क्यों कहा इसका सही जवाब वही दे सकती हैं. हालांकि, वो ये भी कहते नजर आए कि महिला कांग्रेस नेता ने इसको लेकर स्पष्टीकरण दिया है कि वो लय में निकल गया.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता विद्यारानी का वीडियो वायरल, आंदोलनकारियों को शराब पहुंचाने की कर रही अपील