रोहतक: सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भी आ गए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों की भावना खिलाड़ियों के साथ हैं. हम सब खिलाड़ियों के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि सारे मामले में पुलिस में मामला दर्ज हो चुका है. आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वां एपिसोड समर्थकों के साथ सुन रहे थे. उन्होंने कहा कि 9 लाख लोगों को मन की बात सुनने के लिए आमंत्रित किया गया था.
जंतर मंतर पर सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा के लोगों की भावनाएं खिलाड़ियों के साथ है. इसके अलावा हम लोग भी खिलाड़ियों के साथ हैं. लेकिन इस सारे मामले में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है. अब आगे की कार्रवाई पुलिस को करनी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश का भविष्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वां एपिसोड है.
ये भी पढ़ें: मन की बात में PM मोदी ने हरियाणा के सुनील जागलान का किया जिक्र, सेल्फी विद डॉटर अभियान को बताया ग्लोबल कैंपेन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में 9631 जगह पर मन की बात सुनने का कार्यक्रम रखा गया था. 9 लाख लोगों को निमंत्रण दिया गया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक राज्य की बात करते हैं और वह मन की बात कार्यक्रम में राजनीति का कोई जिक्र नहीं करते. गौरतलब है कि आज 2014 से शुरू की प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सोमवार एपिसोड है. जिसे पूरे देश में भाजपा बड़े स्तर पर कार्यक्रम कर मना रही है.