ETV Bharat / state

राजीव गांधी स्टेडियम में प्रेक्टिस कर रहे खिलाड़ी पर जानलेवा हमला, बचाव करने आए पिता को भी लाठी डंडों से पीटा - राजीव गांधी खेल स्टेडियम

राजीव गांधी खेल स्टेडियम में प्रेक्टिस करने आए खिलाड़ी पर आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. बचाव करने आए खिलाड़ी के पिता को भी हमलावरों ने जमकर पीटा.

player assaulted in rohtak
player assaulted in rohtak
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:51 PM IST

रोहतक: राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हैमर थ्रो की प्रेक्टिस के लिए आए खिलाड़ी पर करीब आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. बचाव करने आए खिलाड़ी के पिता की भी हमलावरों ने जमकर पिटाई की. दोनों पिता पुत्र को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक ने एफआईआर दर्ज कर ली है. खबर है कि रोहतक सेक्टर-4 निवासी 12वीं का छात्र शांतनु कादियान राजीव गांधी खेल स्टेडियम में रोजाना की तरह हैमर थ्रो की प्रेक्टिस करने के लिए आया था.

प्रेक्टिस के दौरान शांतनु ने दूसरी दिशा में हैमर फेंक दिया. ये हैमर एक महिला खिलाड़ी को लगते लगते बचा. जिसके बाद शांतनु ने अंकिता से दूसरी जगह प्रेक्टिस करने के लिए कहा. कुछ समय बाद अंकिता वहां से चली गई. फिर शांतनु और बाकी खिलाड़ी प्रेक्टिस करने लगे. थोड़ी देर में कर्मबीर ढाका अपने 5 साथियों के साथ वहां पहुंचा और शांतनु के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस पर शांतनु ने कहा कि उसने हैमर फेंका नहीं था, जबकि गलती से ये हुआ था.

कर्मबीर ने शांतनु की एक ना सुनी और अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर स्टेडियम में मौजूद अन्य व्यक्तियों ने उसे छुड़वाया. इस बीच शांतनु ने मोबाइल फोन पर कॉल कर अपने पिता सुरेंद्र को सूचित किया. सूचना मिलने पर शांतनु के पिता सुरेंद्र स्टेडियम में पहुंचे. इस बीच कर्मबीर ढाका ने अपने कई अन्य और साथियों को वहां बुला लिया. उन सभी के हाथ के में भी लाठी-डंडे थे.

ये भी पढ़ें- कार में लिफ्ट देकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष की लगी मिली नंबर प्लेट

इसके बाद उन सभी ने शांतनु और उसके पिता सुरेंद्र पर हमला कर दिया. उन्होंने शांतनु पर किसी नुकीली चीज से कमर और कंधे के पास वार किया. जिससे शांतनु बेहोश हो गया. बाद में सभी हमलावर वहां से फरार हो गए. फिलहाल दोनों पिता पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर अर्बन अस्टेट पुलिस ने शांतनु की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

रोहतक: राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हैमर थ्रो की प्रेक्टिस के लिए आए खिलाड़ी पर करीब आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. बचाव करने आए खिलाड़ी के पिता की भी हमलावरों ने जमकर पिटाई की. दोनों पिता पुत्र को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक ने एफआईआर दर्ज कर ली है. खबर है कि रोहतक सेक्टर-4 निवासी 12वीं का छात्र शांतनु कादियान राजीव गांधी खेल स्टेडियम में रोजाना की तरह हैमर थ्रो की प्रेक्टिस करने के लिए आया था.

प्रेक्टिस के दौरान शांतनु ने दूसरी दिशा में हैमर फेंक दिया. ये हैमर एक महिला खिलाड़ी को लगते लगते बचा. जिसके बाद शांतनु ने अंकिता से दूसरी जगह प्रेक्टिस करने के लिए कहा. कुछ समय बाद अंकिता वहां से चली गई. फिर शांतनु और बाकी खिलाड़ी प्रेक्टिस करने लगे. थोड़ी देर में कर्मबीर ढाका अपने 5 साथियों के साथ वहां पहुंचा और शांतनु के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस पर शांतनु ने कहा कि उसने हैमर फेंका नहीं था, जबकि गलती से ये हुआ था.

कर्मबीर ने शांतनु की एक ना सुनी और अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर स्टेडियम में मौजूद अन्य व्यक्तियों ने उसे छुड़वाया. इस बीच शांतनु ने मोबाइल फोन पर कॉल कर अपने पिता सुरेंद्र को सूचित किया. सूचना मिलने पर शांतनु के पिता सुरेंद्र स्टेडियम में पहुंचे. इस बीच कर्मबीर ढाका ने अपने कई अन्य और साथियों को वहां बुला लिया. उन सभी के हाथ के में भी लाठी-डंडे थे.

ये भी पढ़ें- कार में लिफ्ट देकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष की लगी मिली नंबर प्लेट

इसके बाद उन सभी ने शांतनु और उसके पिता सुरेंद्र पर हमला कर दिया. उन्होंने शांतनु पर किसी नुकीली चीज से कमर और कंधे के पास वार किया. जिससे शांतनु बेहोश हो गया. बाद में सभी हमलावर वहां से फरार हो गए. फिलहाल दोनों पिता पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर अर्बन अस्टेट पुलिस ने शांतनु की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.