ETV Bharat / state

रोहतक में इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, संक्रमित मरीजों की दवाई और इलाज के लिए अलग व्यवस्था - Rohtak News Update

इन्फ्लुएंजा वायरस (H3N2 Influenza Virus) को लेकर रोहतक स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. सिविल अस्पताल में इस वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. डॉक्टरों ने छोटे बच्चे और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

H3N2 Influenza Virus
रोहतक में इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 6:27 PM IST

रोहतक: हरियाणा में इन्फ्लुएंजा वायरस की दस्तक के बाद रोहतक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. रोहतक के सिविल अस्पताल में इन्फ्लुएंजा वायरस के संक्रमित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. यही नहीं, इन्फ्लुएंजा के मरीजों के लिए दवाई के लिए भी अलग से काउंटर बनाया गया है. हालांकि रोहतक में अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है लेकिन शहर में सर्दी, खांसी और बुखार के 20 प्रतिशत मामले बढ़ गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. पुष्पेंद्र ने बताया कि इन्फ्लुएंजा वायरस भी कोविड-19 की ही तरह है. यह वायरस भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है और इसका वायरस हवा में रहता है. सिविल अस्पताल रोहतक में इसके मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. जिसमें इन्फ्लुएंजा मरीजों को रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके मरीजों को दवाई देने के लिए काउंटर भी अलग से बनाया गया है, ताकि अन्य लोगों में इन्फ्लुएंजा वायरस न फैले.

पढ़ें: H3N2 Influenza Virus: H3N2 से बचना है तो रखें ये खास ध्यान, सुनिए डॉक्टर की सलाह

इन्फ्लुएंजा वायरस के लक्षण: डॉक्टर पुष्पेंद्र ने बताया कि इस वायरस के संक्रमित व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सिर व पैरों में दर्द हो सकता है. वायरस छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में ले लेता है. हालांकि रोहतक में इन्फ्लुएंजा वायरस का अभी कोई केस सामने नहीं आया है. लेकिन सिविल अस्पताल रोहतक में पिछले एक हफ्ते में 20% मरीज सर्दी, खासी और बुखार के मामले सामने आए हैं.

पढ़ें: Haryana Corona Update: हरियाणा के इस जिले में मिले कोविड के 3 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या हुई 12

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एक पत्र जारी किया है जिसमें इन्फ्लुएंजा वायरस के लिए भी कोविड-19 की तरह ही नियम अपनाने की बात कही गई है. इसी के तहत रोहतक सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.

रोहतक: हरियाणा में इन्फ्लुएंजा वायरस की दस्तक के बाद रोहतक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. रोहतक के सिविल अस्पताल में इन्फ्लुएंजा वायरस के संक्रमित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. यही नहीं, इन्फ्लुएंजा के मरीजों के लिए दवाई के लिए भी अलग से काउंटर बनाया गया है. हालांकि रोहतक में अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है लेकिन शहर में सर्दी, खांसी और बुखार के 20 प्रतिशत मामले बढ़ गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. पुष्पेंद्र ने बताया कि इन्फ्लुएंजा वायरस भी कोविड-19 की ही तरह है. यह वायरस भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है और इसका वायरस हवा में रहता है. सिविल अस्पताल रोहतक में इसके मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. जिसमें इन्फ्लुएंजा मरीजों को रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके मरीजों को दवाई देने के लिए काउंटर भी अलग से बनाया गया है, ताकि अन्य लोगों में इन्फ्लुएंजा वायरस न फैले.

पढ़ें: H3N2 Influenza Virus: H3N2 से बचना है तो रखें ये खास ध्यान, सुनिए डॉक्टर की सलाह

इन्फ्लुएंजा वायरस के लक्षण: डॉक्टर पुष्पेंद्र ने बताया कि इस वायरस के संक्रमित व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सिर व पैरों में दर्द हो सकता है. वायरस छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में ले लेता है. हालांकि रोहतक में इन्फ्लुएंजा वायरस का अभी कोई केस सामने नहीं आया है. लेकिन सिविल अस्पताल रोहतक में पिछले एक हफ्ते में 20% मरीज सर्दी, खासी और बुखार के मामले सामने आए हैं.

पढ़ें: Haryana Corona Update: हरियाणा के इस जिले में मिले कोविड के 3 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या हुई 12

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एक पत्र जारी किया है जिसमें इन्फ्लुएंजा वायरस के लिए भी कोविड-19 की तरह ही नियम अपनाने की बात कही गई है. इसी के तहत रोहतक सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.