रोहतक में जिम संचालक की हत्या मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीन आरोपी महाराष्ट्र फरार हो गए थे. जबकि एक आरोपी इंडियन आर्मी का जवान है. पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन की रिमांड पर लिया है. गौरतलब है कि 17 अप्रैल की रात श्रीराम नगर कॉलोनी रोहतक निवासी जिम संचालक सुखविंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अंधाधुंध फायरिंग में जिम संचालक के भाई और मामा भी घायल हो गए थे.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. सुखविंद्र और उसके भाई रविंद्र ने अशोका मोड़ पर ओजोन नाम से जिम खोल रखा है. सनसिटी सेक्टर-36 निवासी वंश गुलिया काफी समय से जिम में आता था. रविंद्र की वंश गुलिया के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. उस दौरान वंश ने रविंद्र को जान से मारने की धमकी दी थी. 17 अप्रैल की रात को रविंद्र, सुखविंद्र अपने मामा बलवान के साथ कार से घर जा रहे थे. जब वे सुनारिया रोड पर बाल्टी फैक्ट्री के नजदीक पहुंचे तो पीछे से वंश और उसके साथियों ने रविंद्र की कार के आगे अपनी कार रोक दी.
कार रुकते ही वंश समेत चारों युवक नीचे उतरे और रविंद्र पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. कार की पिछली सीट पर बैठे सुखविंद्र को गर्दन, मुंह, हाथ और शरीर के कई हिस्सों में गोल लगी, जबकि रविंद्र के हाथ और छाती में गोली लगी. उनके मामा बलवान के हाथ में गोली लगी. इसके बाद वंश अपने साथियों समेत मौके से फरार हो गया. रविंद्र किसी तरह घायल होने के बावजूद कार चलाकर अपने घर पहुंचा. फिर उसके पिता बलबीर रविंद्र, सुखविंद्र व बलवान को इलाज के लिए पीजीआईएमएस लेकर पहुंचे. पीजीआईएमएस में कुछ देर बाद सुखविंद्र की मौत हो गई.
बाद में मृतक के भाई रविंद्र के बयान के आधार पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में वंश गुलिया, अजय कमांडो और 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. एसपी हिमांशु गर्ग ने इस हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी अपराध जांच शाखा द्वितीय को सौंपी. जांच टीम ने तीन आरोपियों को महाराष्ट्र के पालघर और एक आरोपी को रोहतक के लाढौत रोड से गिरफ्तार किया है. एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.