रोहतक: रुड़की गांव रोहतक में छात्रा ने आत्महत्या कर ली. खबर है कि छात्रा 11वीं क्लास की परीक्षा देकर घर लौटी थी. आत्महत्या की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजा. जानकारी के मुताबिक रुड़की गांव रोहतक की छात्रा 11वीं क्लास में पढ़ती थी. छात्रा की परीक्षाएं चल रही थी. रोजाना की तरह वीरवार को भी छात्रा परीक्षा देने गई थी.
दोपहर बाद जब छात्रा परीक्षा देकर घर वापस लौटी तो उसने कमरे में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजहों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों ने जब छात्रा का शव देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर जांच पड़ताल की. रोहतक पुलिस के मुताबिक छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए शव को रोहतक पीजीआई भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें- पुलिस टीम को बंधक बनाकर हमला करने के मामले में केस दर्ज, 16 नामजद सहित 50 लोगों पर FIR
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजहों का पता चल पाएगा. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. फिलहाल छात्रा के परिजनों और उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक की जांच में ये पता नहीं चल पाया है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की. या फिर ये हत्या है या आत्महत्या. इसका जवाब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. जिसके आधार पर तफ्तीश को आगे बढ़ाया जाएगा. पुलिस के मुताबिक छात्रा के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.