रोहतक: सुभाष नगर में रहने वाले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार मदन मोहन कथूरिया के इकलौते बेटे जतिन कथूरिया की फरीदाबाद में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने आरोप लगाया है की हत्या जतिन कथूरिया की तलाकशुदा पत्नी और उसके साथी राहुल ने की है. इनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
जतिन कथूरिया मदन मोहन कथूरिया का इकलौता बेटा था और नोएडा की एक कंपनी में टीम लीडर के रूप में काम करता था. मृतक जतिन कथूरिया का मंगलवार को रोहतक में अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब उनके घर में सन्नाटा पसरा पड़ा है, क्योंकि जतिन कथूरिया दो बहनों का इकलौता भाई था.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, मौके पर ही युवक की हुई मौत
उनके पिता ने बताया कि जतिन कथूरिया की शादी 25 नवंबर 2016 को हिसार की रहने वाली वैशाली के साथ हुई थी, लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही वैशाली ने गुरुग्राम अदालत में नितिन से तलाक ले लिया था. वैशाली गुरुग्राम में एक सैलून चलाती थी और गुरुग्राम में ही एक सैलून चलाने वाले राहुल नामक व्यक्ति से उनके संबंध थे.
परिजनों का आरोप है की वैशाली ने जतिन के 18 लाख रुपए हड़प लिए थे, लेकिन वो उससे और पैसा लेना चाहती थी. जबकि तलाक के बाद नितिन उससे कोई संपर्क नहीं रखना चाहता था.
गौरतलब है कि 10 नवंबर की सुबह 10 बजे के करीब जतिन जो नोएडा में एक कंपनी में काम करता था, वो अपनी गाड़ी से ड्यूटी पर जा रहा था. उसी समय दो मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें जतिन की मौके पर ही मौत हो गई.