रोहतकः जिले की आर्थिक अपराध जांच शाखा पुलिस के पास ठगी का मामला सामने आया है. दिल्ली की एक मार्केटिंग कंपनी (fraud in rohtak) ने शहर के 3 डिस्ट्रीब्यूटर को हर महीने एक लाख रूपए का लालच देकर ठगी की. ठगों ने डिस्ट्रीब्यूटरों को राजस्थान में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री भी थमाई थी. जिसके बाद इस मामले की शिकायत रोहतक एसपी को की गई. वहीं मामले की जांच रोहतक पुलिस की आर्थिक अपराध जांच शाखा सौंप दी गयी है.
इस कंपनी में बतौर सीएमडी प्रदीप जैन, उसका भाई प्रवीन कुमार जैन और बतौर डायरेक्टर प्रदीप की पुत्री रीना जैन है. फरवरी 2005 में प्रेम नगर की सुदेश, नांदल गांव निवासी कृष्ण चंद्र नांदल और आजाद नगर निवासी सुरेंद्र इस कंपनी की डायेक्टर रीना जैन के संपर्क में आए और कंपनी से जुड़े. डायरेक्टर प्रदीप की पुत्री रीना ने एक सेमिनार के जरिए इन सभी को अपनी कंपनी की मल्टीलेवल मार्केटिंग की स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिसके तहत कंपनी में निवेश करने पर अलग-अलग लेवल बताए गए.
कंपनी से डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जुड़ने के लिए शुरूआत में 2 हजार 990 रूपए व 3200 रूपए की राशि जमा करनी होगी. जिसके बाद सुदेश, कृष्ण चंद्र नांदल और सुरेंद्र ने डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर यह कंपनी ज्वाइन कर ली. उसके बाद उन्हें बताया गया कि कंपनी में काम करने के लिए 12 लेवल हैं. 12 लेवल पार करने के बाद रॉयलटी के तौर पर उन्हें हर माह एक लाख रूपए 10 साल तक दिए जायेगा. सुदेश, कृष्ण चंद्र नांदल के 12 लेवल पार करने के बाद डायरेक्टर रीना ने कहा कि कंपनी ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव कर दिए हैं ताकि अधिक मुनाफा हो. वहीं रॉयलटी की राशि भी एक लाख रूपए से घटाकर 50 हजार रूपए कर दी.
ये पढ़ें- जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए जारी करते थे फर्जी NDC, करनाल पुलिस के चढ़े हत्थे
जैसे ही डिस्ट्रीब्यूटर लेवल पार करते फिर से अगला लेवल बना दिया जाता ताकि डिस्ट्रीब्यूटर को रॉयलटी की रकम न देनी पड़े, फिर आखिरी में कंपनी ने रॉयलटी देनी बंद कर दी. कुछ दिनों बाद डाउफिन टच नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपनी वेबसाइट में भी बदलाव कर दिया. इस बीच सुदेश व अन्य साथियों को राजस्थान में कंपनी द्वारा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री भी थमा दी गई. बात दें कि कई अन्य डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ भी धोखे के मामले सामने आये हैं. जिसके बाद इस मामले की शिकायत रोहतक एसपी को की गयी. एसपी ने इस मामले की जांच आर्थिक अपराध जांच शाखा को सौंपी. जांच के बाद सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ने डाउफिन टच नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी प्रदीप जैन, उसके भाई प्रवीन कुमार जैन और डायरेक्टर बेटी रीना जैन के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP