रोहतक: महम नई अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरू हो गई है. हर किसान को टोकन देने के बाद मंडी में इंट्री दी जा रही है. वही किसानों ने मंडी कर्मचारियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. किसानों का आरोप है कि कर्मचारी सरसों के बोरो में 100 से 150 ग्राम सरसो ज्याद तोलकर किसानों के साथ ठगी कर रहे है.
किसानों ने बताया कि हेफड़ के कर्मचारी किसानों के साथ धोखधड़ी कर रहे है. किसानों ने परेशानी बताते हुए कहा कि उन्होंने पहले ओले और बारिश की मार झेली जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
किसानों ने कहा कि अब पूरा देश खासकर किसानों को कोरोना वायरस के चलते काफी नुकसान हुआ है. उपर से हेफड़ के कर्मचारी और सरकार किसानों के साथ ठगी कर रहे हैं.
किसानों ने बताया कि किसी कट्टे में 940 ग्राम वजन ज्यादा है, तो किसी में एक किलो भरा जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसी में 51 किलो 40 ग्राम सरसों भरकर किसानों के साथ भारी ठगी कर हो रही है. किसानों ने कहा है इस तरह भारी ठगी हमारे साथ हो रही है, इसकी जांच होनी चाहिए.
नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा ने कहा कि सरसों के तोल में गड़बड़ी की बात सामने आई है उसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें सख्त सजा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या