रोहतक: हरियाणा में नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिन-ब-दिन नशा तस्करी के मामलों में नए नए खुलासे होते रहते हैं. हालांकि हरियाणा प्रशासन ने नशाखोरी पर शिकंजा कसने के लिए तमाम कड़े कानून बनाए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को हरियाणा के जिला रोहतक में पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
अलग-अलग जगहों से नशीले पदार्थ समेत दो महिलाएं और दो युवकों को काबू किया गया है. आरोपियों के पास से करीब 13 ग्राम हेरोइन और 1 किलो 90 ग्राम चरस बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. आरोपी नशे की बड़ी खेप को इधर से उधर करने की फिराक में थे. समय रहते पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश करने में लगी हुई है.
प्रभारी थाना शहर रोहतक ने बताया कि सह उपनिरीक्षक अचल के नेतृत्व में पुलिस चौकी इंद्रा कॉलोनी की टीम हिसार बाईपास रोहतक के पास गश्त में मौजूद थी. इस दौरान सूचना मिली की भिवानी निवासी युवक नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है. जो नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में डीसी चौक हिसार रोड के पास खड़ा है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को शक के आधार पर काबू किया गया.
युवक की पहचान भोपाल निवासी गांव केलंगा जिला भिवानी के रूप में हुई. युवक के पास मौजूद बैग से 1 किलो 90 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी को अभियोग संख्या 235/2023 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस चौकी गउ कर्ण में तैनात सह उप निरीक्षक सुनील के नेतृत्व में पुलिस टीम कबीर कॉलोनी के पास गश्त में मौजूद थी.
ये भी पढ़ें: सावधान! इंस्टाग्राम लवर जरूर पढ़ें ये खबर, आपके नाम पर तो नहीं बन रही फर्जी ID
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खोखराकोट से बिमला पत्नी बलबीर निवासी खोखराकोट को भी काबू किया गया. महिला के पास से 04 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. महिला आरोपी के खिलाफ थाना शहर में अभियोग संख्या 236/2023 अंकित किया गया है. प्रभारी एएनसी इंचार्ज ने बताया कि स. उप. नि. रंजीत के नेतृत्व में एएनसी की टीम वाल्मीकि चौक के पास गश्त में मौजूद थी. सूचना के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बांगड सिनेमा के पास से रेखा पत्नी वीरेंद्र निवासी राजथल हाल किरायेदार जेपी कॉलोनी रोहतक को काबू किया गया. महिला के पास से 4 ग्राम 700 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई. महिला आरोपी के खिलाफ थाना शहर में अभियोग संख्या 237/2023 अंकित किया गया है.
प्रभारी थाना आर्य नगर निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि स.उप.नि. संदीप के नेतृत्व मे पुलिस टीम लेबर चौक रोहतक के पास गश्त में मौजूद थी. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शांत मई चौक के पास खडे अंकुर पुत्र रविन्द्र निवासी आर्यनगर बस्तीपुरा रोहतक को भी गिरफ्तार किया गया है. युवक के पास से 4 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन व 3 हजार रुपये बरामद हुए. आरोपी के खिलाफ थाना मे अभियोग संख्या 101/2023 अंकित किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में क्राइम ग्राफ पर रोक लगाने में जुटा प्रशासन, ऑपरेशन आक्रमण 5 के तहत अपराधियों पर शिकंजा