ETV Bharat / state

किसान और कर्मचारी से लेकर सरपंच तक, सभी सरकार की लाठी का शिकार- भूपेंद्र हुड्डा - रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा

रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार में किसान, कर्मचारी, सरपंच, पंच सभी पिट रहे हैं. जनता वोट की चोट से लाठी की चोट का जवाब देगी.

Former CM Haryana Bhupinder Singh Hooda
Former CM Haryana Bhupinder Singh Hooda
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 6:09 PM IST

रोहतक: शनिवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दूसरे दिन मतदाताओं से जनसंपर्क किया. पूर्व सीएम ने रोहतक गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने वर्तमान सरकार में किसान, सरपंच, कर्मचारी हर कोई परेशान है. हुड्डा ने कहा कि आलम ये है कि मौजूदा सरकार में कर्मचारी और सरपंच को पीटा जा रहा है, लेकिन अब लाठी की चोट का बदला वोट की चोट से लेने का समय आ चुका है.

बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मकड़ौली खुर्द, मकड़ौली कलां, लाढ़ोत भैयापुर, नसीरपुर, चमारिया और सिसरौली में जनसभाओं में सरकार को निशाने पर लिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों से कोई वर्ग खुश नहीं है. आज मध्य प्रदेश के किसानों का टमाटर, महाराष्ट्र के किसानों का प्याज और हरियाणा के किसानों का आलू व सरसों सब पिट रहे हैं. किसान, जवान और कर्मचारी से लेकर पंच-सरपंच तक हर कोई सरकार की लाठियों का शिकार हो चुका है. लेकिन अब जनता की बारी है. सरकार द्वारा दी गई लाठियों की चोट का जवाब जनता वोट की चोट से देगी. हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर पंचायतों को उनके अधिकार दिए जाएंगे.

कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होगी. किसान को एमएसपी, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे का मकान, गरीब को पीले कार्ड, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती शुरू होगी, बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6 हजार रुपए महीने की पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ पद पाओ नीति दोबारा से शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें-दिग्विजय चौटाला की शादी कार्यक्रम में शामिल हुए प्रकाश सिंह बादल, बाबा रामदेव, नहीं पहुंचे दादा ओपी चौटाला

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसानों की आमदनी डबल तो दूर, इस सरकार ने खाद, बीज, दवाई, खेती उपकरणों पर भारी भरकम टैक्स लगाकर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके खेती की लागत को कई गुना बढ़ा दिया है. आज सरकार किसानों को एमएसपी तक नहीं दे रही.

पिछले दिनों उन्होंने लाडवा की मंडी का दौरा किया तो किसानों ने उन्हें बताया कि उनका आलू आज 50 पैसे प्रति किलो के रेट पर पिट रहा है, जबकि, उसे उगाने की लागत 5 से 6 रुपये प्रति किलो है. इसी तरह आज सरसों किसानों को भी एमएसपी नहीं मिल पा रही है. किसान अपनी फसल को एमएसपी से 1000-1500 रुपए कम रेट पर बेचने के लिए मजबूर हैं क्योंकि अब तक सरकारी खरीद ही शुरू नहीं हुई है. अब सरकार कह रही है कि 28 की बजाय 15 मार्च से खरीद शुरू की जाएगी. लेकिन सरकार 15 मार्च का इंतजार क्यों कर रही है? पहले ही खरीद में देरी के चलते किसान बहुत घाटा उठा चुके हैं.

इसलिए सरकार को तुरंत प्रभाव से खरीद शुरू करनी चाहिए और जिन किसानों ने मजबूरी में कम रेट पर अपनी फसल बेची है, उनके नुकसान की भरपाई भी करनी चाहिए. किसानों के साथ हुड्डा ने पिछड़ा वर्ग का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने इस वर्ग का आरक्षण छीन लिया. क्रीमी लेयर में आय की सीमा को 8 लाख रूपए से घटाकर 6 लाख रूपए करके सरकार ने बड़ी मात्रा में ओबीसी समुदाय को आरक्षण की श्रेणी से बाहर किया है. इसी तरह कांग्रेस सरकार द्वारा गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए चलाई गई 100-100 गज के प्लॉट देने की योजना को भी इस सरकार में बंद किया था.

यह भी पढ़ें-कृषि मंत्री जेपी दलाल से बर्खास्त पीटीआई की गुहार, हाथ जोड़कर बोले, 'हमें बहाल करो सरकार'

कांग्रेस के कार्यकाल में गरीब बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में भी मौजूदा सरकार ने कटौती व घोटाला किया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का प्रत्येक वंचित तबका कल्याणकारी योजनाओं व सरकारी सहायता के लिए तरस रहा है. प्रदेश का युवा रोजगार के लिए अन्य राज्य और दूसरे देशों में पलायन करने के लिए मजबूर है. कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.

जनता बीजेपी-जेजेपी के अनगिनत घपले-घोटालों, भयंकर बेरोजगारी, रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और बेकाबू अपराध से छुटकारा चाहती है. सभी वर्ग अपनी समस्याओं के निदान के लिए कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. प्रदेश का हर वर्ग हरियाणा को एक बार फिर पूरे देश में विकास के मामले में पहले पायदान पर देखना चाहता है. जनता को अब बस चुनाव का इंतजार है. अपने मताधिकार के जरिए लोग गठबंधन सरकार को माकूल जवाब देंगे.

रोहतक: शनिवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दूसरे दिन मतदाताओं से जनसंपर्क किया. पूर्व सीएम ने रोहतक गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने वर्तमान सरकार में किसान, सरपंच, कर्मचारी हर कोई परेशान है. हुड्डा ने कहा कि आलम ये है कि मौजूदा सरकार में कर्मचारी और सरपंच को पीटा जा रहा है, लेकिन अब लाठी की चोट का बदला वोट की चोट से लेने का समय आ चुका है.

बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मकड़ौली खुर्द, मकड़ौली कलां, लाढ़ोत भैयापुर, नसीरपुर, चमारिया और सिसरौली में जनसभाओं में सरकार को निशाने पर लिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों से कोई वर्ग खुश नहीं है. आज मध्य प्रदेश के किसानों का टमाटर, महाराष्ट्र के किसानों का प्याज और हरियाणा के किसानों का आलू व सरसों सब पिट रहे हैं. किसान, जवान और कर्मचारी से लेकर पंच-सरपंच तक हर कोई सरकार की लाठियों का शिकार हो चुका है. लेकिन अब जनता की बारी है. सरकार द्वारा दी गई लाठियों की चोट का जवाब जनता वोट की चोट से देगी. हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर पंचायतों को उनके अधिकार दिए जाएंगे.

कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होगी. किसान को एमएसपी, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे का मकान, गरीब को पीले कार्ड, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती शुरू होगी, बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6 हजार रुपए महीने की पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ पद पाओ नीति दोबारा से शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें-दिग्विजय चौटाला की शादी कार्यक्रम में शामिल हुए प्रकाश सिंह बादल, बाबा रामदेव, नहीं पहुंचे दादा ओपी चौटाला

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसानों की आमदनी डबल तो दूर, इस सरकार ने खाद, बीज, दवाई, खेती उपकरणों पर भारी भरकम टैक्स लगाकर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके खेती की लागत को कई गुना बढ़ा दिया है. आज सरकार किसानों को एमएसपी तक नहीं दे रही.

पिछले दिनों उन्होंने लाडवा की मंडी का दौरा किया तो किसानों ने उन्हें बताया कि उनका आलू आज 50 पैसे प्रति किलो के रेट पर पिट रहा है, जबकि, उसे उगाने की लागत 5 से 6 रुपये प्रति किलो है. इसी तरह आज सरसों किसानों को भी एमएसपी नहीं मिल पा रही है. किसान अपनी फसल को एमएसपी से 1000-1500 रुपए कम रेट पर बेचने के लिए मजबूर हैं क्योंकि अब तक सरकारी खरीद ही शुरू नहीं हुई है. अब सरकार कह रही है कि 28 की बजाय 15 मार्च से खरीद शुरू की जाएगी. लेकिन सरकार 15 मार्च का इंतजार क्यों कर रही है? पहले ही खरीद में देरी के चलते किसान बहुत घाटा उठा चुके हैं.

इसलिए सरकार को तुरंत प्रभाव से खरीद शुरू करनी चाहिए और जिन किसानों ने मजबूरी में कम रेट पर अपनी फसल बेची है, उनके नुकसान की भरपाई भी करनी चाहिए. किसानों के साथ हुड्डा ने पिछड़ा वर्ग का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने इस वर्ग का आरक्षण छीन लिया. क्रीमी लेयर में आय की सीमा को 8 लाख रूपए से घटाकर 6 लाख रूपए करके सरकार ने बड़ी मात्रा में ओबीसी समुदाय को आरक्षण की श्रेणी से बाहर किया है. इसी तरह कांग्रेस सरकार द्वारा गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए चलाई गई 100-100 गज के प्लॉट देने की योजना को भी इस सरकार में बंद किया था.

यह भी पढ़ें-कृषि मंत्री जेपी दलाल से बर्खास्त पीटीआई की गुहार, हाथ जोड़कर बोले, 'हमें बहाल करो सरकार'

कांग्रेस के कार्यकाल में गरीब बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में भी मौजूदा सरकार ने कटौती व घोटाला किया. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का प्रत्येक वंचित तबका कल्याणकारी योजनाओं व सरकारी सहायता के लिए तरस रहा है. प्रदेश का युवा रोजगार के लिए अन्य राज्य और दूसरे देशों में पलायन करने के लिए मजबूर है. कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.

जनता बीजेपी-जेजेपी के अनगिनत घपले-घोटालों, भयंकर बेरोजगारी, रिकॉर्ड तोड़ महंगाई और बेकाबू अपराध से छुटकारा चाहती है. सभी वर्ग अपनी समस्याओं के निदान के लिए कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. प्रदेश का हर वर्ग हरियाणा को एक बार फिर पूरे देश में विकास के मामले में पहले पायदान पर देखना चाहता है. जनता को अब बस चुनाव का इंतजार है. अपने मताधिकार के जरिए लोग गठबंधन सरकार को माकूल जवाब देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.