रोहतक: बुधवार सुबह रोहतक की सब्जी मंडी में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया. एक बदमाश ने दर्शन लाल नाम के व्यापारी को गोली मार दी, जिससे मंडी में उपस्थित व्यापारी और लोग दहशत में आ गए. गोली मारते हुए हमलावर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
मंडी के व्यापारी अशोक कुमार ने बताया कि वो अपनी दुकान पर बैठे थे. उसी दौरान स्कूटर पर सवार होकर दर्शन लाल मंडी से सामान लेने आया. दर्शन लाल जैसे ही दुकान के सामने रुका उसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक ने दर्शन लाल की पीठ में गोली मार दी. हमले में घायल दर्शन लाल को तुरंत रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़िए: सोहना में नाबालिग के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि रोहतक की सब्जी मंडी में गोली चल गई है, जो किसी दर्शन लाल नाम के व्यक्ति को लगी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.