ETV Bharat / state

रोहतक में भजन कीर्तन कार्यक्रम में फायरिंग, पर्दे के पीछे से उपप्रधान को मारी गोली - रोहतक में भजन कीर्तन कार्यक्रम में फायरिंग

रोहतक में राधा रमन परिवार मंडली के उप प्रधान को भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने (Firing in Rohtak) गोली मार दी. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. उप प्रधान का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है.

Firing in Rohtak Firing at Gurunanakpura
Firing in Rohtak : रोहतक में भजन कीर्तन कार्यक्रम में फायरिंग
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:54 PM IST

रोहतक: भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान गुरुनानकपुरा में भजन मंडली के उपप्रधान को गोली (Firing at Gurunanakpura in Rohtak) मार दी. गनीमत रही कि गोली उनकी बाजू में लगी, जिससे वे बच गए. हमले के बाद अफरा तफरी मच गई. मंडली (Radha Raman Parivar Mandali Rohtak) के लोगों ने हमलावर की तलाश की, लेकिन तब तक वह मौके से फरार हो गया. घटना रविवार रात की है, जब भजन मंडली के उपप्रधान आरती कर रहे थे, इसी दौरान उन पर पर्दे के पीछे से किसी ने फायर किया था. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

मंडली के उपप्रधान को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार साईंदास कॉलोनी निवासी नितिन मल्होत्रा कैटरिंग का काम करता है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राधा रमन परिवार मंडली बना रखी है. इस मंडली में वह उपप्रधान के पद पर है. इस मंडली की ओर से हर रविवार को शहर में अलग-अलग जगह भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी प्रकार का एक कार्यक्रम रविवार रात को गुरुनानकपुरा में किया जा रहा था.

पढ़ें: रेवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या, पति पर प्रताड़ना का आरोप

इसी दौरान रात को करीब साढ़े 10 बजे नितिन मल्होत्रा कीर्तन पंडाल के पर्दे के साथ खड़े होकर आरती करवा रहे थे. इसी दौरान पर्दे के पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी. यह गोली उनकी बाजू में लगी, जिससे वे घायल हो गए. नितिन के साथियों ने पर्दे के पीछे जाकर देखा, तो कोई व्यक्ति नजर नहीं आया. इसके बाद नितिन को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. बाद में सिविल अस्पताल जाकर नितिन मल्होत्रा के बयान दर्ज किए. पुलिस ने बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पढ़ें: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने देसी पिस्तौल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

रोहतक: भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान गुरुनानकपुरा में भजन मंडली के उपप्रधान को गोली (Firing at Gurunanakpura in Rohtak) मार दी. गनीमत रही कि गोली उनकी बाजू में लगी, जिससे वे बच गए. हमले के बाद अफरा तफरी मच गई. मंडली (Radha Raman Parivar Mandali Rohtak) के लोगों ने हमलावर की तलाश की, लेकिन तब तक वह मौके से फरार हो गया. घटना रविवार रात की है, जब भजन मंडली के उपप्रधान आरती कर रहे थे, इसी दौरान उन पर पर्दे के पीछे से किसी ने फायर किया था. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

मंडली के उपप्रधान को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार साईंदास कॉलोनी निवासी नितिन मल्होत्रा कैटरिंग का काम करता है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राधा रमन परिवार मंडली बना रखी है. इस मंडली में वह उपप्रधान के पद पर है. इस मंडली की ओर से हर रविवार को शहर में अलग-अलग जगह भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी प्रकार का एक कार्यक्रम रविवार रात को गुरुनानकपुरा में किया जा रहा था.

पढ़ें: रेवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या, पति पर प्रताड़ना का आरोप

इसी दौरान रात को करीब साढ़े 10 बजे नितिन मल्होत्रा कीर्तन पंडाल के पर्दे के साथ खड़े होकर आरती करवा रहे थे. इसी दौरान पर्दे के पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी. यह गोली उनकी बाजू में लगी, जिससे वे घायल हो गए. नितिन के साथियों ने पर्दे के पीछे जाकर देखा, तो कोई व्यक्ति नजर नहीं आया. इसके बाद नितिन को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. बाद में सिविल अस्पताल जाकर नितिन मल्होत्रा के बयान दर्ज किए. पुलिस ने बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पढ़ें: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने देसी पिस्तौल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.