रोहतक: जिले में पूर्व सरपंच के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. शुक्रवार को लाखनमाजरा गांव के पूर्व सरपंच के घर पर गांव के शरारती तत्वों ने 20 राउंड फायरिंग कर दी. बता दें कि, गांव के शरारती तत्वों को पंचायत कर गांव से बाहर भगाने का फैसला पूर्व सरपंच ने लिया था. जिसके चलते यह शरारती तत्व पूर्व सरपंच की जान के दुश्मन बन गए हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लाखनमाजरा के पूर्व सरपंच कुल्फी पहलवान के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दरवाजे और दीवार छलनी कर दी. गनीमत रही कि पूर्व सरपंच परिवार के साथ अंदर सोया हुआ था जिसके कारण उसकी जान बच गई.
पूर्व सरपंच के अनुसार करीब दो महीने पहले गांव में पंचायत हुई थी. जिसमें गांव के कुछ शरारती तत्व गांव में दहशत फैला रहे थे, उनको बाहर करने का फैसला हुआ था. आरोपी उसी दिन से पूर्व सरपंच से दुश्मनी रखने लगे. जिसके बाद उसकी हत्या के इरादे से फायरिंग की गई.
ये भी पढ़ें: घरौंडा में व्यापारी की दुकान से लूट, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग
फिलहाल पुलिस ने पूर्व सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों ने एक के बाद एक करीब 20 राउंड गोली चलाई जिसके खोल पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद 32 बोर की एक मैगजीन भी छोड़कर भाग गए.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: जेजेपी नेता के घर पर फायरिंग के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार