रोहतक: शनिवार और रविवार का दिन अन्नदाता के लिए दुखदायक सिद्ध हुआ. रोहतक जिले के खरंटी गांव में शनिवार को 12 एकड़ गेहूं की फसल में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. वहीं भालौठ गांव में रविवार दोपहर को आग लगने से गेहूं की करीब 20 एकड़ फसल जलकर राख हाे गई.
भालौठ गांव में दमकल ने करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया. किसानों ने आग का फैलाव रोकने के लिए ट्रैक्टर से कई बीघा में खड़ी फसल जोत दी ताकि आग का रास्ता रोका जा सके और आग दूसरे खेत में नुकसान न फैलाए. वहीं आग की चपेट में एक ट्रैक्टर भी आ गया.
ये भी पढ़ें- करनाल में गांव पाढ़ा के खेतों में लगी आग, कई एकड़ फसल जलकर राख
फिलहाल भालौठ के किसान महताब ने आईएमटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि रविवार दोपहर के समय खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली के तारों में स्पार्किंग हुई, जिस कारण फसल ने आग पकड़ ली.
घटना में महताब की 7 एकड़, उसके भाई रोहताश की 5 एकड़, मनोज की 3 एकड़, बिजेंद्र की 1 एकड़, बोहर की ऊषा की 1 एकड़, सतबीर की 1 एकड़, किलोई के बिजेंद्र की 1 एकड़ और भालाैठ के जागे की 1 एकड़ फसल जली है. जबकि खरेंटी गांव के पांच किसानों की 12 एकड़ फसल जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें- गोहाना में किसानों की 30 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख