रोहतक: जिले से दिल को दहला देने वाला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को ईंट, लात घूसों से बुरी तरह पीटा. मामला रोहतक के गांव सिसरोली का है. यहां एक बेटा जमीन के लिए पिता की जान का दुश्मन बन गया है.
6 एकड़ जमीन के लिए एक बेटे जगदीश ने पिता हरिसिंह पर ईंट हमला कर दिया. बुजुर्ग के पांच बेटे हैं. बुजुर्ग अपनी जमीन को सभी बेटों में बराबर बांटना चाहता है, लेकिन बेटे जगदीश की नीयत खराब हो रही है. जगदीश सारी जमीन हड़पना चाहता है.