ETV Bharat / state

रोहतकः जमीन के लिए बेटे ने पिता को किया लहुलुहान, वीडियो में देखिए बर्बरता - हरियाणा

एक बूढ़े पिता के लिए प्रॉपर्टी जनालेवा बन गई. उसके बेटे ने ही प्रोपर्टी के लालच में ईंट, लात घूसों से पिता की पिटाई कर दी. मामला रोहतक के गांव सिसरौली का है.

पिता को पीटता बेटा
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 8:16 PM IST

रोहतक: जिले से दिल को दहला देने वाला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को ईंट, लात घूसों से बुरी तरह पीटा. मामला रोहतक के गांव सिसरोली का है. यहां एक बेटा जमीन के लिए पिता की जान का दुश्मन बन गया है.

पिता को पीटता बेटा

6 एकड़ जमीन के लिए एक बेटे जगदीश ने पिता हरिसिंह पर ईंट हमला कर दिया. बुजुर्ग के पांच बेटे हैं. बुजुर्ग अपनी जमीन को सभी बेटों में बराबर बांटना चाहता है, लेकिन बेटे जगदीश की नीयत खराब हो रही है. जगदीश सारी जमीन हड़पना चाहता है.

रोहतक: जिले से दिल को दहला देने वाला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को ईंट, लात घूसों से बुरी तरह पीटा. मामला रोहतक के गांव सिसरोली का है. यहां एक बेटा जमीन के लिए पिता की जान का दुश्मन बन गया है.

पिता को पीटता बेटा

6 एकड़ जमीन के लिए एक बेटे जगदीश ने पिता हरिसिंह पर ईंट हमला कर दिया. बुजुर्ग के पांच बेटे हैं. बुजुर्ग अपनी जमीन को सभी बेटों में बराबर बांटना चाहता है, लेकिन बेटे जगदीश की नीयत खराब हो रही है. जगदीश सारी जमीन हड़पना चाहता है.



Download link 
https://we.tl/t-GT8phQ0BM7

ROHTAK_FATHER BEATEN BY SON-1.mp4

28.3 MB

ROHTAK_FATHER BEATEN BY SON-2-.mp4

31.5 MB

ROHTAK_FATHER BEATEN BY SON-BYTE-HARISH .mp4

42.9 MB

ROHTAK_FATHER BEATEN BY SON-BYTE-RITU-.mp4

27.4 MB

ROHTAK_FATHER BEATEN BY SON-VIRAL VIDEO.mp4

14.4 MB

रोहतक। सीसरोली गांव में बेटे ने किया पिता पर जानलेवा हमला

पिता का आरोप, जबरन प्रोपर्टी पर कब्जा करना चाहता है बेटा

वीडियो हुआ वायरल, बेटे ने ईंटों से किया पिता पर हमला

पीड़ित पिता एसपी से मिलने पहुंचा

एंकर- क्या किसी व्यक्ति के रिस्तो से बड़ी प्रोपर्टी होती है, जिसके चले किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार हो जाता है, ऐसा मामला रोहतक़ के सिसरोली गांवएक बेटा अपने ही पिता को जान से मारने पर उतारू हो जाता है। इस तरह की घटना रोहतक़ जिले के सीसरोली गांव में सामने आई है। जहां 6 एकड़ जमीन के लिए पिता हरि सिंह पर बेटे जगदीश ने ईंटों व लात घूसों से हमला कर दिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। हरि सिंह की पोती ने आरोप लगाया कि पहले भी उसका ताऊ कई बार दादा के साथ मारपीट कर चुका है। इस घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग एसपी के दरबार मे गुहार लगाने पहुंचे।

वीओ-1 वीडियो में जिस बुजुर्ग पर हमला किया जा रहा उसका कसूर इतना है कि उसके साढ़े 5 एकड़ जमीन है। जिसको उसका बेटा जगदीश उसे कब्जाना चाहता है। जबकि बुजुर्ग अपनी जमीन में से सभी हिस्सेदारों को बराबर हिस्सा देना चाहता है। जो जगदीश को नागवारा है। इसी के चले सभी रिश्तों को दरकिनार कर जगदीश ने अपने बुजुर्ग पिता हरिसिंह पर ईंट व लात घूसों से हमला कर दिया। बुजुर्ग पिता चाहता है कि जगदीश के खिलाफ कानून सख्त कार्यवाही करे।

बाईट हरिसिंह, पीड़ित पिता

वीओ-2 हरिसिंह की पोतियों ने आरोप लगाया कि उनके पिता 5 भाई हैं, लेकिन सभी की जमीन उनके ताउ जगदीश हथियाना चाहते है। जब दादा ने विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया। पहले भी मारपीट की है। पुलिस इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाए। क्योंकि जो अपने पिता को मार सकता है, उसके लिए हम क्या मायने रखते है, वह हमें भी मार सकता है।

बाईट रितु, हरिसिंह की पोती


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.