रोहतक: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों ने जमकर हंगामा किया. हालात ये बन घए कि जन्मदिन पर आयोजित बाइक रैली में कार्यकर्ता सड़क पर ही बाइक छोड़कर भाग गए.
किसानों का कहना है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह दोहरे चरित्र की राजनीति कर रहे हैं, उन्हें चाहिए कि वो भाजपा से इस्तीफा दें और अपने सांसद बेटे का इस्तीफा दिलवाकर किसानों के समर्थन में आएं.
बता दें कि किसानों के विरोध को देखते हुए पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं छोटूराम विचार मंच के पदाधिकारियों ने भी किसानों को समझाने का प्रयास किया कि इस कार्यक्रम में बीरेंद्र सिंह नहीं आ रहे हैं और ना ही कोई भाजपा और जजपा का नेता आ रहा है, इसलिए विरोध ना करें.
ये भी पढ़ें- फोगाट खाप सड़क तो सांगवान खाप रोकेगा रेल मार्ग, भारत बंद को लेकर रणनीति तैयार
विरोध करने पहुंचे किसानों का कहना है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह दोहरा चरित्र अपना रहे हैं. एक तरफ उनका बेटा सांसद बृजेंद्र सिंह कानूनों के समर्थन में संसद में दस्तखत करता है और वहीं बीरेंद्र सिंह किसानों को समर्थन देने की बात करते हैं. बीरेंद्र सिंह और बृजेंद्र सिंह को किसानों के समर्थन में आ जाना चाहिए और जब तक वो ऐसा नहीं करेंगे, इसी तरह से उनके कार्यक्रमों का विरोध किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- हरियाणा की सभी अनाज मंडियां 26 मार्च को रहेंगी बंद, व्यापार मंडल ने दिया किसानों को समर्थन