रोहतक: लॉकडाउन 2.0 में किसानों को दी गई छूट के बाद से किसान बेहद खुश हैं, क्योंकि इस वक्त गेहूं और सरसों की कटाई का समय है. ऐसे में करोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है.
वहीं, सरकार ने अब लॉकडाउन में किसानों को छूट दी है. सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए लॉकडाउन में कृषि संबंधित यंत्रों को छूट दी है, जिसमें गेहूं काटने की मशीन, चारा काटने की मशीन, ट्रैक्टर रिपेयरिंग की दुकान शामिल है.
सरकार द्वारा सही समय पर दी गई छूट के बाद किसान बेहद खुश हैं. किसानों का कहना है कि सरकार ने जो छूट दी है उससे वो अपनी फसल को सही समय पर काट सकते हैं.
रिपेयरिंग के दुकानदार का कहना है कि किसानों की मांग पर दुकानें खोली गई हैं, क्योंकि इन दिनों कृषि यंत्रों में आई खराबी को ठीक करना जरूरी है और सरकार द्वारा लिया गया निर्णय बहुत अच्छा है और इससे सभी किसानों को फायदा होगा.