ETV Bharat / state

रोहतक में नकली ट्रांजेक्शन की रसीद बनाकर कंपनी से लाखों की लूट, पुलिस रिमांड पर मुख्य आरोपी - रोहतक में कंपनी से ऑनलाइन फ्रॉड

रोहतक में जिला पुलिस ने नकली ट्रांजेक्शन की रसीद बनाकर कंपनी से लाखों (fake transaction receipt Accused arrested) की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी का पर्दा फाश कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

fake transaction receipt Accused arrested
नकली ट्रांजेक्शन की रसीद बनाने वाला गिफ्तार
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:28 PM IST

रोहतक: हरियाणा में रोहतक जिला पुलिस की टीम ने नकली ट्रांजेक्शन की रसीद बनाकर कंपनी (fake transaction receipt Accused arrested) से 11 लाख 63 हजार 480 रुपए का माल ठगने के मुख्य आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार (company robbery case in rohtak) कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. बेरी रोड इस्माईला के पास स्थित एमएस यूनिक्स सेल्यूलोज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायेरक्टर देवेंद्र ने सांपला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

कंपनी के पास एक युवक ने अपने आपको केके इंटरप्राइजिज रिक्को इंडस्ट्रियल सांगेनर का मालिक कमल जैन बताया. साथ ही अपना पता, ईमेल आईडी, पैन कार्ड आदि की जानकारी देकर कंपनी से माल लेने की रिक्वेस्ट (fake transaction receipt Accused arrested) भेजी. कंपनी की ओर से बैंक डिटेल उपलब्ध करा दी गई. कुछ समय एक युवक ने कंपनी में कॉल कर जानकारी दी कि बैंक अकाउंट में पेमेंट कर दी गई है. पेमेंट का स्क्रीनशॉट भेजा गया.

स्क्रीनशॉट देखकर कंपनी की ओर से दिए गए पते पर 11 लाख 63 हजार 480 रूपए का मॉल भेज दिया गया. कंपनी ने बाद में बैंक अकाउंट में चेक किया तो कोई भी पेमेंट नहीं मिली. फिर पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है. सांपला पुलिस स्टेशन की टीम ने इस मुख्य आरोपी राजस्थान के नागौर के अलाय गांव निवासी ललित को जोधपुर से गिरफ्तार (accused arrested from Jodhpur) कर लिया है. एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि आरोपी ललित ने नागौर में बेटे कार्तिक के नाम से वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक किराए का प्लाट लेकर पेंट की फैक्ट्री खोली. लेकिन बचत न होने के चलते फैक्ट्री बंद कर दी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रेप के दोषी जलेबी बाबा की सजा टली, कोर्ट 9 जनवरी को सुनाएगी फैसला, 120 महिलाओं से किया दुष्कर्म

वहीं इस दौरान आरोपी ललित को केमिकल का ज्ञान हो गया. उसने अधिक पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन फ्रॉड का तरीका निकाला. ललित ने केमिकल बेचने वाली कंपनियों का ऑनलाइन साइट के जरिए पता कर उनके मालिकों से संपर्क किया. वह अपने बैंक अकाउंट से नकली पेमेंट की रसीद (fake transaction receipt Accused arrested) बनाकर कंपनी में भेज देता था. कंपनी के मालिक कई बार बिना अकाउंट चेक किए स्क्रीन शॉट को देखकर ही माल की डिलीवरी भेज देते थे. एमएस यूनिक्स सेल्यूलोज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से भेजे गए केमिकल के 80 कट्टों को ललित ने जयपुर से उठा लिया था.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 8 महीनों से धूल फांक रही एंबुलेंस, अधिकारियों की लापरवाही के कारण मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा

रोहतक: हरियाणा में रोहतक जिला पुलिस की टीम ने नकली ट्रांजेक्शन की रसीद बनाकर कंपनी (fake transaction receipt Accused arrested) से 11 लाख 63 हजार 480 रुपए का माल ठगने के मुख्य आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार (company robbery case in rohtak) कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. बेरी रोड इस्माईला के पास स्थित एमएस यूनिक्स सेल्यूलोज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायेरक्टर देवेंद्र ने सांपला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

कंपनी के पास एक युवक ने अपने आपको केके इंटरप्राइजिज रिक्को इंडस्ट्रियल सांगेनर का मालिक कमल जैन बताया. साथ ही अपना पता, ईमेल आईडी, पैन कार्ड आदि की जानकारी देकर कंपनी से माल लेने की रिक्वेस्ट (fake transaction receipt Accused arrested) भेजी. कंपनी की ओर से बैंक डिटेल उपलब्ध करा दी गई. कुछ समय एक युवक ने कंपनी में कॉल कर जानकारी दी कि बैंक अकाउंट में पेमेंट कर दी गई है. पेमेंट का स्क्रीनशॉट भेजा गया.

स्क्रीनशॉट देखकर कंपनी की ओर से दिए गए पते पर 11 लाख 63 हजार 480 रूपए का मॉल भेज दिया गया. कंपनी ने बाद में बैंक अकाउंट में चेक किया तो कोई भी पेमेंट नहीं मिली. फिर पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है. सांपला पुलिस स्टेशन की टीम ने इस मुख्य आरोपी राजस्थान के नागौर के अलाय गांव निवासी ललित को जोधपुर से गिरफ्तार (accused arrested from Jodhpur) कर लिया है. एएसपी मेधा भूषण ने बताया कि आरोपी ललित ने नागौर में बेटे कार्तिक के नाम से वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक किराए का प्लाट लेकर पेंट की फैक्ट्री खोली. लेकिन बचत न होने के चलते फैक्ट्री बंद कर दी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रेप के दोषी जलेबी बाबा की सजा टली, कोर्ट 9 जनवरी को सुनाएगी फैसला, 120 महिलाओं से किया दुष्कर्म

वहीं इस दौरान आरोपी ललित को केमिकल का ज्ञान हो गया. उसने अधिक पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन फ्रॉड का तरीका निकाला. ललित ने केमिकल बेचने वाली कंपनियों का ऑनलाइन साइट के जरिए पता कर उनके मालिकों से संपर्क किया. वह अपने बैंक अकाउंट से नकली पेमेंट की रसीद (fake transaction receipt Accused arrested) बनाकर कंपनी में भेज देता था. कंपनी के मालिक कई बार बिना अकाउंट चेक किए स्क्रीन शॉट को देखकर ही माल की डिलीवरी भेज देते थे. एमएस यूनिक्स सेल्यूलोज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से भेजे गए केमिकल के 80 कट्टों को ललित ने जयपुर से उठा लिया था.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 8 महीनों से धूल फांक रही एंबुलेंस, अधिकारियों की लापरवाही के कारण मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.