ETV Bharat / state

बुजुर्ग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 20 साल पहले अपनी मां को उतारा था मौत के घाट - सुरजीत की मौत

भेंसों के तबेले में सो रहे बुजुर्ग की हत्या का मामला पुलिस ने 12 घंटों में सुलझा दिया. हत्या के आऱोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Elderly murdered in Rohtak
Elderly murdered in Rohtak
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 11:05 PM IST

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक के गांव घरौठी में देर रात सो रहे बुजुर्ग के सिर पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कर दिया. वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है. रविवार को आरोपी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक कृष्ण कुमार लोहचब ने जानकारी दी है कि 11 मार्च 2023 को सुबह के समय पुलिस को जानकारी मिली थी की गांव घरौठी में एक व्यक्ति की हत्या की गई है. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और शुरू कर दी थी. मृत व्यक्ति की पहचान की गई जिसमें पता चला है कि मृतक का नाम सुरजीत था और वो चतर निवासी गांव घरौठी का रहने वाला था. सिर पर गहरी चोट होने के कारण सुरजीत की मौत हो गई थी. मृतक के बेटे रामबीर ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद थाना लाखन माजरा में धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया.

शुरुआती जांच में सामने आया कि सुरजीत के एक बेटा है और एक बेटी है. 10 मार्च 2023 को सुरजीत खाना खाकर अपने पशुओं तबेले में सो रहा था. सुबह के समय मृतक की पत्नी पशुओं को चारा डालने गई तो सुरजीत मृत हालत में खून से लथपथ चारपाई पर मिला. जिसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे. 11 मार्च 2023 इस मामले की छानबीन संयुक्त टीम ने की.

ये भी पढ़ें: भैंसों के तबेले में सो रहे बुजुर्ग की हत्या, CCTV में कैद हुआ संदिग्ध

छापेमारी करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सुनील जो कि जगदीश का लड़का है और घरौठी गांव का निवासी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी सुनील की मां की करीब 20 से 22 साल पहले हत्या हुई थी. सुरजीत समेत तीन व्यक्तियों के नाम आए थे. अन्य दोनों व्यक्तियों की प्राकृतिक मौत हो चुकी है. आरोपी ने इस बात की रंजिश रखते हुए सुरजीत के सिर पर सोटे से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक के गांव घरौठी में देर रात सो रहे बुजुर्ग के सिर पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कर दिया. वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है. रविवार को आरोपी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक कृष्ण कुमार लोहचब ने जानकारी दी है कि 11 मार्च 2023 को सुबह के समय पुलिस को जानकारी मिली थी की गांव घरौठी में एक व्यक्ति की हत्या की गई है. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और शुरू कर दी थी. मृत व्यक्ति की पहचान की गई जिसमें पता चला है कि मृतक का नाम सुरजीत था और वो चतर निवासी गांव घरौठी का रहने वाला था. सिर पर गहरी चोट होने के कारण सुरजीत की मौत हो गई थी. मृतक के बेटे रामबीर ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद थाना लाखन माजरा में धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया.

शुरुआती जांच में सामने आया कि सुरजीत के एक बेटा है और एक बेटी है. 10 मार्च 2023 को सुरजीत खाना खाकर अपने पशुओं तबेले में सो रहा था. सुबह के समय मृतक की पत्नी पशुओं को चारा डालने गई तो सुरजीत मृत हालत में खून से लथपथ चारपाई पर मिला. जिसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे. 11 मार्च 2023 इस मामले की छानबीन संयुक्त टीम ने की.

ये भी पढ़ें: भैंसों के तबेले में सो रहे बुजुर्ग की हत्या, CCTV में कैद हुआ संदिग्ध

छापेमारी करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सुनील जो कि जगदीश का लड़का है और घरौठी गांव का निवासी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी सुनील की मां की करीब 20 से 22 साल पहले हत्या हुई थी. सुरजीत समेत तीन व्यक्तियों के नाम आए थे. अन्य दोनों व्यक्तियों की प्राकृतिक मौत हो चुकी है. आरोपी ने इस बात की रंजिश रखते हुए सुरजीत के सिर पर सोटे से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.