रोहतक: राजेंद्र नगर में मां बेटी की हत्या करने वाला और कोई नहीं खुद मृतक महिला का पति निकला. जिसे पुलिस ने घटना के महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि हत्या से संबंधित मामले में पूछताछ की जा सके.
हत्या की वजह घरेलू कलह का होना बताया जा रहा है. राजेंद्र नगर में लगभग 35 वर्षीय महिला सुनील और उसकी 9 साल की बेटी भावना की हत्या कर दी गई और हत्या के बाद से ही महिला सुनील का पति संदीप फरार था. जिसके चलते हत्या का शक संदीप की ओर गहरा गया.
मामले की जांच पुलिस ने सीआईए-2 की टीम को सौंपी. सीआईए की टीम ने महज 12 घंटे में मृतक महिला के पति संदीप को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में संदीप ने हत्या करने की बात कबूल ली है. डीएसपी गोरख पाल राणा ने बताया कि महिला की हत्या सिर पर चोट मारकर की गई है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में फैक्ट्री में आग लगने से दो मजदूरों की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
फिलहाल महिला और उसकी बेटी का पोस्टमार्टम किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी संदीप सोनीपत में एक लाइब्रेरी में काम करता है और संदीप का अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा होता रहा था. उसी आपसी कलह की वजह से संदीप ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.