ETV Bharat / state

मां बेटी की हत्या के मामले में महज 12 घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजेंद्र नगर में मां बेटी की हत्या मामले में रोहतक पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी पति को महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है.

double murder rohtak
double murder rohtak
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:16 PM IST

रोहतक: राजेंद्र नगर में मां बेटी की हत्या करने वाला और कोई नहीं खुद मृतक महिला का पति निकला. जिसे पुलिस ने घटना के महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि हत्या से संबंधित मामले में पूछताछ की जा सके.

हत्या की वजह घरेलू कलह का होना बताया जा रहा है. राजेंद्र नगर में लगभग 35 वर्षीय महिला सुनील और उसकी 9 साल की बेटी भावना की हत्या कर दी गई और हत्या के बाद से ही महिला सुनील का पति संदीप फरार था. जिसके चलते हत्या का शक संदीप की ओर गहरा गया.

मां बेटी की हत्या के मामले में महज 12 घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की जांच पुलिस ने सीआईए-2 की टीम को सौंपी. सीआईए की टीम ने महज 12 घंटे में मृतक महिला के पति संदीप को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में संदीप ने हत्या करने की बात कबूल ली है. डीएसपी गोरख पाल राणा ने बताया कि महिला की हत्या सिर पर चोट मारकर की गई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में फैक्ट्री में आग लगने से दो मजदूरों की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

फिलहाल महिला और उसकी बेटी का पोस्टमार्टम किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी संदीप सोनीपत में एक लाइब्रेरी में काम करता है और संदीप का अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा होता रहा था. उसी आपसी कलह की वजह से संदीप ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

रोहतक: राजेंद्र नगर में मां बेटी की हत्या करने वाला और कोई नहीं खुद मृतक महिला का पति निकला. जिसे पुलिस ने घटना के महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि हत्या से संबंधित मामले में पूछताछ की जा सके.

हत्या की वजह घरेलू कलह का होना बताया जा रहा है. राजेंद्र नगर में लगभग 35 वर्षीय महिला सुनील और उसकी 9 साल की बेटी भावना की हत्या कर दी गई और हत्या के बाद से ही महिला सुनील का पति संदीप फरार था. जिसके चलते हत्या का शक संदीप की ओर गहरा गया.

मां बेटी की हत्या के मामले में महज 12 घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की जांच पुलिस ने सीआईए-2 की टीम को सौंपी. सीआईए की टीम ने महज 12 घंटे में मृतक महिला के पति संदीप को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में संदीप ने हत्या करने की बात कबूल ली है. डीएसपी गोरख पाल राणा ने बताया कि महिला की हत्या सिर पर चोट मारकर की गई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में फैक्ट्री में आग लगने से दो मजदूरों की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

फिलहाल महिला और उसकी बेटी का पोस्टमार्टम किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी संदीप सोनीपत में एक लाइब्रेरी में काम करता है और संदीप का अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा होता रहा था. उसी आपसी कलह की वजह से संदीप ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.