ETV Bharat / state

रोहतक में मिली परिवार की लाश: आरएमपी डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद की खुदकुशी - Doctor kills wife and children in Rohtak

रोहतक के बरसी नगर में घर में चार शव (Doctor kills wife and children in Rohtak) मिले हैं जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों बच्चों के शव बेड पर जबकि महिला का शव चारपाई पर और व्यक्ति का शव सोफे पर मिला. हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Doctor kills wife and children in Rohtak
रोहतक के बरसी नगर में घर में चार शव
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 9:59 PM IST

रोहतक में डॉक्टर ने पत्नी और बच्चों की हत्या करके की खुदकुशी.

रोहतक: हरियाणा में रोहतक के बरसी नगर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. बरसी नगर में एक बंद मकान में चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कमरे में दंपति और दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चों और महिला का गला रेता गया है. जबकि व्यक्ति के शरीर पर इस तरह का कोई निशान नहीं है. वहीं, शुरुआती जांच में हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को आरएमपी डॉ. विनोद केशव ने पत्नी और दो बच्चों की चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने खुद भी आत्महत्या कर ली. चारों के शव घर के अंदर ही पड़े मिले. डॉक्टर के शव के पास शराब की बोतल और इंजेक्शन भी मिले हैं. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. वहीं, मामले में सिटी पुलिस टीम जांच कर रही है.

बरसी नगर का रहने वाला 36 साल का विनोद केशव आरएमपी डॉक्टर था. उसका शहर में ही प्राइवेट क्लीनिक था. उसकी 35 साल की पत्नी सोनिया शहर के एक निजी स्कूल में रिसेप्शनिस्ट थी. दोनों की 7 साल की बेटी युविका और 5 साल का बेटा अंश था. घटना का पता तब चला जब विनोद का छोटा भाई विक्रम मंगलवार देर शाम घर पहुंचा तो घर के अंदर चारों के शव पड़े हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. पत्नी सोनिया, बेटी युविका और बेटा अंश के शव के पास नींद की दवाइयां बरामद हुई हैं. जबकि विनोद का शव अलग कमरे में मिला है. उसके शव के पास शराब की बोतल और इंजेक्शन मिले हैं. साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें घरेलू कलह को वजह बताया गया है.

ये भी पढ़ें: डेरा सच्चा सौदा के समागम कार्यक्रम को लेकर सिरसा पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

हालांकि पुलिस हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की मदद ले रही है. पुलिस टीम पहुंची तो घर के अंदर चारों ओर खून बिखरा हुआ था. चारों को देखकर लग रहा था कि इस वारदात को करीब 12 घंटे पहले अंजाम दिया गया. पुलिस को पता चला है कि पति-पत्नी के बीच अकसर ही विवाद होता रहता था. कुछ महीने पहले ही विनोद ने रसोई गैस सिलेंडर से आग लगाने का भी प्रयास किया था. डीएसपी डॉ. रविंद्र ने बताया कि मौके से एक चाकू बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ हाईकोर्ट, जिला कोर्ट और पंचकूला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में भारी पुलिस बल तैनात

रोहतक में डॉक्टर ने पत्नी और बच्चों की हत्या करके की खुदकुशी.

रोहतक: हरियाणा में रोहतक के बरसी नगर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. बरसी नगर में एक बंद मकान में चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कमरे में दंपति और दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चों और महिला का गला रेता गया है. जबकि व्यक्ति के शरीर पर इस तरह का कोई निशान नहीं है. वहीं, शुरुआती जांच में हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को आरएमपी डॉ. विनोद केशव ने पत्नी और दो बच्चों की चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने खुद भी आत्महत्या कर ली. चारों के शव घर के अंदर ही पड़े मिले. डॉक्टर के शव के पास शराब की बोतल और इंजेक्शन भी मिले हैं. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. वहीं, मामले में सिटी पुलिस टीम जांच कर रही है.

बरसी नगर का रहने वाला 36 साल का विनोद केशव आरएमपी डॉक्टर था. उसका शहर में ही प्राइवेट क्लीनिक था. उसकी 35 साल की पत्नी सोनिया शहर के एक निजी स्कूल में रिसेप्शनिस्ट थी. दोनों की 7 साल की बेटी युविका और 5 साल का बेटा अंश था. घटना का पता तब चला जब विनोद का छोटा भाई विक्रम मंगलवार देर शाम घर पहुंचा तो घर के अंदर चारों के शव पड़े हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. पत्नी सोनिया, बेटी युविका और बेटा अंश के शव के पास नींद की दवाइयां बरामद हुई हैं. जबकि विनोद का शव अलग कमरे में मिला है. उसके शव के पास शराब की बोतल और इंजेक्शन मिले हैं. साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें घरेलू कलह को वजह बताया गया है.

ये भी पढ़ें: डेरा सच्चा सौदा के समागम कार्यक्रम को लेकर सिरसा पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

हालांकि पुलिस हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की मदद ले रही है. पुलिस टीम पहुंची तो घर के अंदर चारों ओर खून बिखरा हुआ था. चारों को देखकर लग रहा था कि इस वारदात को करीब 12 घंटे पहले अंजाम दिया गया. पुलिस को पता चला है कि पति-पत्नी के बीच अकसर ही विवाद होता रहता था. कुछ महीने पहले ही विनोद ने रसोई गैस सिलेंडर से आग लगाने का भी प्रयास किया था. डीएसपी डॉ. रविंद्र ने बताया कि मौके से एक चाकू बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ हाईकोर्ट, जिला कोर्ट और पंचकूला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में भारी पुलिस बल तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.