रोहतक: विजिलेंस की टीम ने रोहतक जन स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल अकाउंट ऑफिसर को ठेकेदार की पेमेंट रिलीज करने के एवज में 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि एडिशनल अकाउंट ऑफिसर विजय कुमार एक ठेकेदार से 20 हजार की रिश्वत ले रहा था, जिसके विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यही नहीं आरोपी ने बताया कि वह रिश्वत ले नहीं रहा था बल्कि उसे बिल पास करने की एवज में जबरदस्ती दी है.
रोहतक जन स्वास्थ्य विभाग में एडिशनल अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए जब विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा तो आरोपी का काफी चौंकाने वाला बयान सामने आया है आरोपी ने कहा कि वह रिश्वत ले नहीं रहा था बल्कि बिल पास कराने की एवज में अकाउंटेंट ने जबरदस्ती उसे रिश्वत दी है यानी यह कहावत उस कहावत को चरितार्थ करती है की "चोरी ऊपर से सीना जोरी" जानकारी के अनुसार रोहतक जन स्वास्थ्य विभाग में एडिशनल अकाउंटेंट विजय कुमार को विजिलेंस की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में दीपक हत्याकांड का 20वां आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
विजय कुमार एक ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में रिश्वत मांग रहा था, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस टीम को दी और विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी ओर आरोपी एडिशनल अकाउंटेंट विजय कुमार ने बताया कि उसने रिश्वत नहीं ली है बल्कि उसे जबरदस्ती रिश्वत दी गई है. विजय कुमार ने बताया कि जानबूझकर अकाउंटेंट ने मुझे रिश्वत दी है ताकि उसके बिल पास हो सके. वहीं विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि स्वास्थ्य जन स्वास्थ्य विभाग में एक अधिकारी 20 हजार की रिश्वत मांग रहा है, जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और उस पर कार्रवाई की जाएगी.