ETV Bharat / state

रोहतक जिला बार एसोसिएशन चुनाव में आठवीं बार प्रधान बने लोकेंद्र फोगाट - District Bar Association elections in Rohtak

रोहतक में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में आठवीं बार (Rohtak District Bar Association) लोकेंद्र फोगाट ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट संजीव को 943 वोटों से हराया है.

Rohtak District Bar Association
Rohtak District Bar Association
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 8:32 AM IST

रोहतक: रोहतक में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव (District Bar Association elections in Rohtak) में प्रधान पद पर एक बार फिर एडवोकेट लोकेंद्र फोगाट ने जीत हासिल (Rohtak District Bar Association) की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट संजीव बतरा को 943 वोटों से हराया है. फोगाट को 1833 वोट और बतरा को 890 वोट मिले जबकि 9 वोट रद्द हो गए. फोगाट आठवीं बार जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बने हैं.


उपप्रधान पद पर कर्ण नारंग ने बाजी मारी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय ओहल्याण को 108 वोट से हराया. नारंग को 1127 वोट और ओहल्याण को 1019 वोट मिले. तीसरे उम्मीदवार विजय छिक्कारा को 573 वोट हासिल हुए. उपप्रधान पद के लिए 13 वोट रद्द हो गए. वहीं, सचिव पद पर रोहित सुहाग को जीत हासिल हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकर्ण पंघाल को 43 वोट से हरा दिया. रोहित सुहाग को 789 वोट और पंघाल को 746 वोट मिले.

Rohtak District Bar Association
आठवीं बार प्रधान बने लोकेंद्र फोगाट

सचिव पद पर अन्य उम्मीदवार अनिल शर्मा को 546 वोट, चेतना अरोड़ा को 328 वोट और आईएस बैनीवाल को 308 वोट मिले. 15 वोट रद्द भी हुए. संयुक्त सचिव पद पर यामिनी देशवाल ने सुशीला देशवाल को 636 वोट से हराया. यामिनी को 1662 वोट व सुशीला देशवाल को 1026 वोट मिले. लाइब्रेरियन पद पर हुए चुनाव में सतीश आर्य ने सतीश तंवर को 69 वोट से हराया. आर्य को 1372 और तंवर को 1303 वोट मिले. इस पद पर 57 वोट रद्द भी हुए.

यह भी पढ़ें-Health facility in Haryana: घायल खिलाड़ियों के इलाज के लिए हरियाणा सरकार बनाएगी नीति

रोहतक: रोहतक में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव (District Bar Association elections in Rohtak) में प्रधान पद पर एक बार फिर एडवोकेट लोकेंद्र फोगाट ने जीत हासिल (Rohtak District Bar Association) की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट संजीव बतरा को 943 वोटों से हराया है. फोगाट को 1833 वोट और बतरा को 890 वोट मिले जबकि 9 वोट रद्द हो गए. फोगाट आठवीं बार जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बने हैं.


उपप्रधान पद पर कर्ण नारंग ने बाजी मारी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय ओहल्याण को 108 वोट से हराया. नारंग को 1127 वोट और ओहल्याण को 1019 वोट मिले. तीसरे उम्मीदवार विजय छिक्कारा को 573 वोट हासिल हुए. उपप्रधान पद के लिए 13 वोट रद्द हो गए. वहीं, सचिव पद पर रोहित सुहाग को जीत हासिल हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकर्ण पंघाल को 43 वोट से हरा दिया. रोहित सुहाग को 789 वोट और पंघाल को 746 वोट मिले.

Rohtak District Bar Association
आठवीं बार प्रधान बने लोकेंद्र फोगाट

सचिव पद पर अन्य उम्मीदवार अनिल शर्मा को 546 वोट, चेतना अरोड़ा को 328 वोट और आईएस बैनीवाल को 308 वोट मिले. 15 वोट रद्द भी हुए. संयुक्त सचिव पद पर यामिनी देशवाल ने सुशीला देशवाल को 636 वोट से हराया. यामिनी को 1662 वोट व सुशीला देशवाल को 1026 वोट मिले. लाइब्रेरियन पद पर हुए चुनाव में सतीश आर्य ने सतीश तंवर को 69 वोट से हराया. आर्य को 1372 और तंवर को 1303 वोट मिले. इस पद पर 57 वोट रद्द भी हुए.

यह भी पढ़ें-Health facility in Haryana: घायल खिलाड़ियों के इलाज के लिए हरियाणा सरकार बनाएगी नीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.