रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक चरण में 21 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. चुनाव तारीखों के ऐलान पर पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.
चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार-दीपेंद्र
पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव आयोग का धन्यवाद करते हुए कहा कि चुनाव का बिगुल पहले ही बज गया था, लेकिन अब चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर औपचारिक बिगुल बजा दिया है. कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.
'बीजेपी को जनता सिखाएगी सबक'
दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता बीजेपी को जरूर सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी को दिखा देगी कि किस तरह से उन्होंने प्रदेश की विकास की गति को रोका है. बीजेपी ने कोई जनहित का काम नहीं किया है.
'कांग्रेस में नहीं कोई गुटबाजी'
वहीं कांग्रेस की गुटबाजी पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं है. सभी नेता एक मंच पर हैं. ये जरूरी नहीं है कि हर नेता हर मंच साझा करें, लेकिन कांग्रेस का हर नेता प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. दूसरे किसी भी दल का प्रदेश मेंकोई वजूद नहीं है.
ये भी पढ़िए: चुनाव तारीखों के ऐलान पर बोले अनिल विज,कहा- हम तैयार, बनेगी बीजेपी की सरकार
हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम
- 21 अक्तूबर को मतदान होगा
- 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
- 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
- 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
- हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
- 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
- 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
- उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
- चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
- उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
- रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
- फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
- चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
- सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
- चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है