रोहतक: ऑनलाइन टास्क पूरे करने के नाम पर युवती से 2 लाख 36 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रोहतक के प्रताप मोहल्ला की एक युवती साइबर ठगी का शिकार हो गई. साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर युवती से 2 लाख 36 हजार रुपये ठग लिए. रोहतक के ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.
प्रताप मोहल्ला किला रोड की नैंसी ने बताया कि उसके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप नंबर पर दिव्या नाम की एक युवती का मैसेज आया. जिसमें दिव्या ने बताया कि नैंसी को रोजाना गूगल पर ऑनलाइन काम करना है. इसके लिए उसको 24 टास्क मिलेंगे. ये टास्क पूरा करने के बाद 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. दिव्या नाम की लड़की ने नैंसी को टेलीग्राम आईडी और एक सैलरी कार्ड भी दिया.
शुरुआत में तो नैंसी को हर टास्क पूरा करने पर कुछ राशि दी गई. फिर उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. जिसमें सिर्फ 6 ही लोग थे. उस ग्रुप पर सभी लोगों ने ये दर्शाया कि उन्होंने जो निवेश किया, उसके बदले उन्हें दोगुनी राशि तक मिली है. बाद में उसे लगातार झांसा देकर निवेश कराया जाता रहा. कुल मिलाकर साइबर ठगों ने नैंसी से 2 लाख 36 हजार रुपये ठग लिए. बाद में उन्होंने नैंसी से 1 लाख 20 हजार रुपये की और मांग की.
तब तक नैंसी समझ चुकी थी कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. नैंसी ने उन लोगों को और पैसे देने से इंकार कर दिया. इस बार की जानकारी नैंसी ने पुलिस को दी. नैंसी ने बताया कि उसने कुछ राशि अपने दोस्तों से उधार मांगी थी. रोहतक के ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में नैंसी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक नैंसी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.