ETV Bharat / state

इफको कंपनी की डीलरशिप के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, पुलिस ने सतर्क रहने की अपील - रोहतक क्राइम न्यूज

रोहतक में साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. साइबर ठग आए दिन कोई ना कोई नया तरीका अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. रोहतक में इफको कंपनी की डीलरशिप के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी की खबर सामने आई है.

cyber fraud in rohtak
cyber fraud in rohtak
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:51 AM IST

रोहतक: जिल में सेक्टर वन का युवक इफको कंपनी की डीलरशिप के नाम पर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने युवक के लाखों रुपये ठग लिए. पीड़ित ने अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में बुधवार को मामला दर्ज करवाया है. रोहतक सेक्टर एक निवासी सक्षम राठी ने सोशल मीडिया पर इफको कंपनी का एक विज्ञापन देखा था. जिसमें डीलरशिप के बारे में जानकारी दी गई थी. युवक ने इस विज्ञापन में दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर फार्म भरकर भेज दिया.

अगले दिन सक्षम के पिता राजेंद्र की ईमेल आईडी पर जानकारी भेजी गई. जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए एक लाख रुपये फीस जमा कराने को कहा गया. सक्षम ने ऑनलाइन माध्यम से ही डिस्ट्रीब्यूशन के लिए दुकान और स्टोर की लोकेशन, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भेज दिए. फिर मोबाइल फोन नंबर और ईमेल पर बताया गया कि इफको ने आवेदन स्वीकार कर लिया और एक लाख रुपये पंजीकरण के तौर पर जमा कराने होंगे.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में चोरों ने दुकान की दीवार तोड़ कर की लाखों की चोरी, CCTV का डीवीआर भी ले गए साथ

सक्षम ने अपने चाचा धर्मबीर के बैंक अकाउंट से दिल्ली के एक बैंक अकाउंट में ये राशि ऑनलाइन जमा करा दी. पहले सक्षम को एक लाख 45 हजार 800 रुपये और फिर 2 लाख 65 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा गया. शक होने पर सक्षम ने इफको कंपनी के टोल फ्री नंबर पर बात की. तब कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ने के कारण पिछले 2 साल से डीलरशिप बंद कर दी गई है. इसके बाद सक्षम ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी और अब अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दी.

रोहतक: जिल में सेक्टर वन का युवक इफको कंपनी की डीलरशिप के नाम पर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने युवक के लाखों रुपये ठग लिए. पीड़ित ने अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में बुधवार को मामला दर्ज करवाया है. रोहतक सेक्टर एक निवासी सक्षम राठी ने सोशल मीडिया पर इफको कंपनी का एक विज्ञापन देखा था. जिसमें डीलरशिप के बारे में जानकारी दी गई थी. युवक ने इस विज्ञापन में दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर फार्म भरकर भेज दिया.

अगले दिन सक्षम के पिता राजेंद्र की ईमेल आईडी पर जानकारी भेजी गई. जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए एक लाख रुपये फीस जमा कराने को कहा गया. सक्षम ने ऑनलाइन माध्यम से ही डिस्ट्रीब्यूशन के लिए दुकान और स्टोर की लोकेशन, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भेज दिए. फिर मोबाइल फोन नंबर और ईमेल पर बताया गया कि इफको ने आवेदन स्वीकार कर लिया और एक लाख रुपये पंजीकरण के तौर पर जमा कराने होंगे.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में चोरों ने दुकान की दीवार तोड़ कर की लाखों की चोरी, CCTV का डीवीआर भी ले गए साथ

सक्षम ने अपने चाचा धर्मबीर के बैंक अकाउंट से दिल्ली के एक बैंक अकाउंट में ये राशि ऑनलाइन जमा करा दी. पहले सक्षम को एक लाख 45 हजार 800 रुपये और फिर 2 लाख 65 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा गया. शक होने पर सक्षम ने इफको कंपनी के टोल फ्री नंबर पर बात की. तब कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ने के कारण पिछले 2 साल से डीलरशिप बंद कर दी गई है. इसके बाद सक्षम ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी और अब अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.