रोहतक: कलानौर का एक किसान साइबर ठगी का शिकार हो गया है. साइबर अपराधियों ने झांसे में लेकर लोन के नाम पर किसान से 11 लाख 64 हजार 498 रुपए ठग लिए हैं. पीड़ित किसान ने रोहतक साइबर पुलिस स्टेशन में बुधवार को इस संबंध में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों पर कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक कलानौर निवासी सुरेंद्र कुमार खेती बाड़ी करता है. उसका पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है. जिसके साथ उसका मोबाइल फोन लिंक है और उस पर वो फोन पे चलाता है. बुधवार को उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक महिला की कॉल आई, जिसने अपना नाम किरण बताया और कहा कि वह बैंक के लोन डिपार्टमेंट की कर्मचारी है. बातचीत के दौरान सुरेंद्र कुमार को बताया गया कि उन्हें एक लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक का प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत पर्सनल लोन मिल सकता है. जिसमें 40 प्रतिशत तक सब्सिडी है और बकाया राशि पर 5 प्रतिशत की ब्याज दर है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी के युवक से 17 लाख की साइबर ठगी, अनजान व्हाट्सअप वीडियो कॉल रिसीव करना पड़ा महंगा, जानें पूरा मामला
ये बात सुनकर किसान को उस महिला की बातों पर विश्वास हो गया. जिसके बाद उसने महिला से 15 लाख रुपए लोन लेने के लिए कहा. इसके बाद फोन पर बात करने वाली महिला ने पीड़ित को झांसे में लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक अकाउंट से जुड़ी तमाम जानकारी ले ली. सुरेंद्र कुमार ने तमाम जानकारी महिला के WhatsApp नंबर पर भेज दी.
सभी जानकारी लेने के बाद बाद किसान को झांसे में लेकर अलग-अलग समय में उससे राशि जमा करवाई जाती रही. पीड़ित किसान ने कुल 11 लाख 64 हजार 498 रुपए उनके खाते में डाल दिये. जब किसान सुरेंद्र कुमार को ठगी का एहसास हुआ तो उसने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में महिला प्रोफेसर से ठगे 2 लाख रुपये, पिता के उधारी पैसे लौटाने का दिया झांसा