रोहतकः कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई पर इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक गलियारों में अभी भी गर्मा-गर्मी बनी हुई है. इस मामले में एक ओर जहां हरियाणा के सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर इसे कांग्रेस नेताओं की लूट का नतीजा बता रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी इसे बदले की भावना की कार्रवाई करार दे रही है.
'जो लूटा है वो तो वापस करना होगा'
कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई की डेढ़ सौ करोड़ की संपत्ति इनकम टैक्स द्वारा अटैच किए जाने पर हरियाणा सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक मनीष ग्रोवर ने कहा कि ये तो कांग्रेस का कल्चर रहा है कि वो जिस भी पोस्ट पर रहते हैं, लेकिन प्रदेश की संपत्ति को अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं. फिर चाहे उसमें हुड्डा परिवार हो या फिर भजनलाल परिवार. बीजेपी मंत्री ने कहा कि कांग्रेसियों ने सत्ता के दौरान जो प्रदेश से लूटा है, वो तो वापस करना ही पड़ेगा.
'कुलदीप को अपने साथ बुलाना चाहती थी BJP'
बीजेपी नेता के बयान का पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि बीजेपी कुल्दीप बिश्नोई को बीजेपी में शामिल करना चाहती थी, लेकिन जब कुलदीप उनकी पार्टी में नहीं गए तो उन पर ये कार्रवाई करवाई गई.
कांग्रेस पार्टी इसे बदले की भावना से करवाई गई कार्रवाई करार दे रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई की पूरी संपत्ति रिकॉर्ड में है और उन्होंने कोई भी गलत काम भी नहीं किया. इसलिए बीजेपी को चाहिए कि वो इस तरह से कुलदीप बिश्नोई को परेशान ना करें.
जुलाई में हुई थी कार्रवाई
आयकर विभाग के अधिकारियों ने जुलाई में टैक्स चोरी से जुड़े मामले में बिश्नोई के हरियाणा के हिसार, मंडी आदमपुर और गुरुग्राम समेत कुल 13 स्थानों पर 23 जुलाई को छापेमारी की थी. जिसमें कई बेनामी संपत्तियों सहित करोड़ों रुपये के लेनदेन, चल-अचल संपत्तियों से संबंधित डील के बारे में जानकारी और सबूत मिले थे. आयकर विभाग को यूएई और पनामा में कुलदीप बिश्नोई की कंपनी के शेयर की जानकारी और दस्तावेज मिले थे.
संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद
छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों ने कहा था कि वित्तीय लेनदेन के साथ दस्तावेज और बैंक खाता नंबर और कई संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा सर्च ऑपरेशन में अधिकारियों ने बिश्नोई के कंप्यूटर और लैपटॉप को भी जब्त किया था.