ETV Bharat / state

रोहतकः नासिर-जुनैद हत्याकांड पर बोले नूंह के कांग्रेस विधायक, कहा: बीजेपी इसकी जिम्मेदार - जुनैद नासिर हत्याकांड पर आफताब अहमद

नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नासिर-जुनैद हत्याकांड की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है.

junaid nasir murder case
नासिर-जुनैद हत्याकांड पर नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद.
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 7:40 PM IST

नासिर-जुनैद हत्याकांड पर नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद.

रोहतक: नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने नासिर-जुनैद हत्याकांड से जुड़े तमाम प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इलाके में तथाकथित गौरक्षक हैं, जो गौरक्षक नहीं बल्कि नरभक्षक हैं. वे ऐसे कृत्य करते हैं, जिनकी वजह से इलाके में तनाव और अशांति उत्पन्न होती है.

आफताब अहमद रविवार को रोहतक में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. यह पूरी मानवता के लिए शर्मसार करने वाली घटना है. जिसके लिए पूरी तरह बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड के आरोपियों को बीजेपी सरकार ने संरक्षण दे रखा है. सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. सरकार न तो राजनीति करे और न ही राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करे.

गौरतलब है कि 15 फरवरी को राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी इलाके के गांव घाटमीका निवासी नासिर व जुनैद का अपहरण कर लिया गया था. 16 फरवरी को दोनों के कंकाल हरियाणा के भिवानी में बोलेरो में बरामद हुए थे. मृतकों के परिजनों ने बजरंग दल से जुड़े गौरक्षक मोनू मानेसर और उसके साथियों पर मार पिटाई के बाद जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया था. इस संबंध में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था. अभी तक इस मामले में एक आरोपी श्रीकांत की गिरफ्तारी हुई, जबकि हत्याकांड के बाद से मोनू मानेसर फरार चल रहा है, जबकि हिंदूवादी संगठन मोनू मानेसर के समर्थन में खुलकर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- रामपुर में एक स्कूल में 2 बच्चे थे और 5 टीचर थे, ऐसे संस्थानों को ही Denotify किया है, BJP सेंक रही राजनीतिक रोटियां: सुक्खू

नासिर-जुनैद हत्याकांड पर नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद.

रोहतक: नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने नासिर-जुनैद हत्याकांड से जुड़े तमाम प्रकरण पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इलाके में तथाकथित गौरक्षक हैं, जो गौरक्षक नहीं बल्कि नरभक्षक हैं. वे ऐसे कृत्य करते हैं, जिनकी वजह से इलाके में तनाव और अशांति उत्पन्न होती है.

आफताब अहमद रविवार को रोहतक में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. यह पूरी मानवता के लिए शर्मसार करने वाली घटना है. जिसके लिए पूरी तरह बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड के आरोपियों को बीजेपी सरकार ने संरक्षण दे रखा है. सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. सरकार न तो राजनीति करे और न ही राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करे.

गौरतलब है कि 15 फरवरी को राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी इलाके के गांव घाटमीका निवासी नासिर व जुनैद का अपहरण कर लिया गया था. 16 फरवरी को दोनों के कंकाल हरियाणा के भिवानी में बोलेरो में बरामद हुए थे. मृतकों के परिजनों ने बजरंग दल से जुड़े गौरक्षक मोनू मानेसर और उसके साथियों पर मार पिटाई के बाद जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया था. इस संबंध में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था. अभी तक इस मामले में एक आरोपी श्रीकांत की गिरफ्तारी हुई, जबकि हत्याकांड के बाद से मोनू मानेसर फरार चल रहा है, जबकि हिंदूवादी संगठन मोनू मानेसर के समर्थन में खुलकर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- रामपुर में एक स्कूल में 2 बच्चे थे और 5 टीचर थे, ऐसे संस्थानों को ही Denotify किया है, BJP सेंक रही राजनीतिक रोटियां: सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.