रोहतक : जिले में चल रहे आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के आंदोलन का कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने समर्थन किया है. वे मंगलवार को आंदोलन कर रही वर्कर्स और हेल्पर्स के बीच पहुंचे. बतरा ने उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि वे उनकी मांगों को विधानसभा में उठाएंगे. बता दें कि ये आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स पिछले 20 दिन से आंदोलन कर रही (Anganwadi workers Protest In Rohtak) हैं.
आंदोलन कर रही वर्कर्स मांग है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक वर्कर को 24 हजार रूपए और हेल्पर को 16 हजार रूपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाए. इसके अलावा रिटायरमेंट पर एकमुश्त 5 लाख रूपए दिए जाने की मांग भी शामिल है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका यूनियन की जिलाध्यक्ष रोशनी चौधरी का कहना है कि जब तक मांगों का समाधान नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं रोशनी चौधरी ने पोषण ट्रैकर एप लागू किए जाने का भी विरोध किया.
गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग अब पोषण ट्रैकर एप लेकर आया है. इसके तहत नवजात शिशुओं से लेकर 6 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं से लेकर दूध पिलाने वाली माताओं तक का सारा डाटा एप पर उपलब्ध रहेगा. इसके जरिए मैनुअल डाटा के काम को खत्म किया जा रहा है. इस एप का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर निगरानी रखना भी है. पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों की मैपिंग भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-सिरसा में डिप्टी सीएम से मिलने जा रही आंगनवाड़ी वर्कर्स की पुलिस के साथ झड़प, तोड़े बैरिकेड
रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण ने पार्टी में चल रही गुटबाजी पर भी बयान दिया है. बतरा ने हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी से साफ तौर पर इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा कांग्रेस में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. मतभेद जरूर हो सकते हैं लेकिन गुटबाजी नहीं. उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी एक है. बतरा ने यह बात मंगलवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही है. यहां पर यह बात गौर करने लायक है कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. यही वजह है कि पिछले 7 साल से पार्टी संगठन का गठन तक भी नहीं हुआ है. मौजूदा समय में हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच भी तनातनी रहती है. इसी पर भारत भूषण बतरा ने जोर दिया कि हरियाणा में पार्टी संगठन बनना चाहिए. वहीं कांग्रेस विधायक ने महिलाओं के प्रति बढते अपराधों पर चिंता जताई है.
ये भी पढ़ें- अंबाला में वेतन नहीं मिलने से नाराज आंगनवाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन
कांग्रेस विधायक का कहना है कि अपराध की घटनाओें में लगातार बढोतरी हो रही है और सरकार पर अपराध व अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने एक दिन पहले आए चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव परिणाम पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को बेशक से बहुमत न मिल पाया हो लेकिन पार्टी का वोट प्रतिशत बढा है. वहीं उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने का दावा किया. इससे पहले कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें कांग्रेस विधायक ने ध्वजारोहण किया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP