रोहतक: 13 सितंबर को जननायक जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. लिस्ट जारी होते ही हरियाणा की राजनीति गरमा गई है. अब सभी की नजरें बीजेपी और कांग्रेस पर टिकी है कि आखिर ये दोनों पार्टियां कब अपने उम्मीदवारों का ऐलान करती है.
15 सितंबर के बाद टिकट वितरण-हुड्डा
टिकट वितरण और उम्मीदवारों की लिस्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान समाने आया है. जब हुड्डा से पूछा गया कि आखिर कांग्रेस कब अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी तो इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस टिकट वितरण 15 सितंबर के बाद करेगी और नोटिफिकेशन के बाद ही पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी.
'कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद चुनावी रण में कूदेगी कांग्रेस'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. मजबूत से मजबूत दावेदार को चुनावी दंगल में उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद ही टिकटों का बंटवारा किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हाईकोर्ट का फैसला बरकरार, विधानसभा चुनाव में झज्जर सहित 17 सीटें रिजर्व
जिम्मेदारी देनी में आलाकमान ने की देरी-हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहीं ना कहीं ये भी माना कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें हरियाणा में बड़ी जिम्मेदारी देने में देरी की है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा देर आए दुरुस्त आए और अब पीछे मुड़कर नहीं बल्कि आगे बढ़ने का वक्त है. उन्होंने स्पष्ट किया कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार.