ETV Bharat / state

दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर बेपटरी हुई कोयले से भरी मालगाड़ी, कई डिब्बे पलटे - रोहतक में ट्रेन पलटी

दिल्ली-रोहतक रेलव ट्रैक पर खरावड़ गांव के पास मालगाड़ी बेपटरी हो (coaches of train derailed in rohtak) गई और कोयले से भरे 9 डिब्बे ट्रैक से उतर कर पलट गए. डिब्बे पलटने से रेलवे ट्रैक कई घंटों तक बंद रहा.

train derailed on Delhi-Rohtak rail route
दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर बेपटरी हुई कोयले से भरी मालगाड़ी
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 8:41 PM IST

रोहतक: दिल्ली से रोहतक की ओर आ रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई. जिसके चलते (train derailed in Rohtak) कई घंटों तक रेल मार्ग बंद रहा. रेलगाड़ी के 8-9 डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए. जिनमें कोयला भरा हुआ था. रेल चालक ने बताया कि अचानक ब्रेक डाउन होने के कारण हादसा हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली से रेलवे अधिकारी और इंजीनियर घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे के कारण की जांच की.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और गार्ड व रेल चालक के बयान दर्ज किए. रेल लाइन से तुरंत कोयला व डिब्बे हटाने का काम शुरु कर दिया गया. जांच अधिकारी ने बताया कि रेल चालक ने बताया कि सिग्नल सही होने के चलत गाड़ी ठीक (goods train derailed in Rohtak) चल रही थी, लेकिन अचानक ब्रेक डाउन हो गए और गाड़ी के कई डिब्बे पलट गए. ड्राइवर ने तुरंत गार्ड से संपर्क किया.

train derailed on Delhi-Rohtak rail route
रेलगाड़ी के 8-9 डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए

हादसे की सूचना अधिकारियों को दी गई जिसके बाद अधिकारी पहुंचे और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की. डिब्बे पलटने से कई घंटे तक रेल लाइन बंद रही और गाड़ियों को रूट डायवर्ट कर निकाला गया. रेल लाइन से मलबा और कोयला हटाने का काम भी शुरू किया गया ताकि फिर (train derailed on Delhi Rohtak rail track) से रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू हो सके.

train derailed on Delhi-Rohtak rail route
दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर बेपटरी हुई कोयले से भरी मालगाड़ी

कई जेसीबी मशीनों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया है. लगभग 1 महीने पहले 24 जून को भी रेल लाइन पर मालगाड़ी डिरेल हो गई थी जिससे लगता है रेल विभाग ने कोई सबक नही लिया है. रेल विभाग के अधिकारी हादसे के (Delhi Rohtak Railway Track) कारणों की तलाश में जुटे हैं. गनीमत ये रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

रोहतक: दिल्ली से रोहतक की ओर आ रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई. जिसके चलते (train derailed in Rohtak) कई घंटों तक रेल मार्ग बंद रहा. रेलगाड़ी के 8-9 डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए. जिनमें कोयला भरा हुआ था. रेल चालक ने बताया कि अचानक ब्रेक डाउन होने के कारण हादसा हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली से रेलवे अधिकारी और इंजीनियर घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे के कारण की जांच की.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और गार्ड व रेल चालक के बयान दर्ज किए. रेल लाइन से तुरंत कोयला व डिब्बे हटाने का काम शुरु कर दिया गया. जांच अधिकारी ने बताया कि रेल चालक ने बताया कि सिग्नल सही होने के चलत गाड़ी ठीक (goods train derailed in Rohtak) चल रही थी, लेकिन अचानक ब्रेक डाउन हो गए और गाड़ी के कई डिब्बे पलट गए. ड्राइवर ने तुरंत गार्ड से संपर्क किया.

train derailed on Delhi-Rohtak rail route
रेलगाड़ी के 8-9 डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए

हादसे की सूचना अधिकारियों को दी गई जिसके बाद अधिकारी पहुंचे और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की. डिब्बे पलटने से कई घंटे तक रेल लाइन बंद रही और गाड़ियों को रूट डायवर्ट कर निकाला गया. रेल लाइन से मलबा और कोयला हटाने का काम भी शुरू किया गया ताकि फिर (train derailed on Delhi Rohtak rail track) से रेलगाड़ियों का आवागमन शुरू हो सके.

train derailed on Delhi-Rohtak rail route
दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर बेपटरी हुई कोयले से भरी मालगाड़ी

कई जेसीबी मशीनों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया है. लगभग 1 महीने पहले 24 जून को भी रेल लाइन पर मालगाड़ी डिरेल हो गई थी जिससे लगता है रेल विभाग ने कोई सबक नही लिया है. रेल विभाग के अधिकारी हादसे के (Delhi Rohtak Railway Track) कारणों की तलाश में जुटे हैं. गनीमत ये रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.