ETV Bharat / state

पंडित नेकी राम शर्मा महाविद्यालय में पहुंचे मुख्यमंत्री, पुराने दिनों को याद कर हुए भावुक - Manohar Lal Khattar Gets Emotional

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर मंगलवार को पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे. यहां कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान वे भावुक हो (Manohar Lal Khattar Gets Emotional) गए.

CM Manohar Lal Khattar
कार्यक्रम के दौरान सीएम भावुक हो उठे.
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 6:07 PM IST

रोहतक: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को पंडित नेकी राम शर्मा महाविद्यालय के एक कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम पुराने दिनों को याद कर भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि 'कभी विद्यार्थी के रुप में मैं इस प्रांगण में खेला था और एनसीसी की परेड में में भाग लिया था'. ये मेरा सौभाग्य है कि जहां मैं कभी पढ़ा वहां आज मुझे मुख्यअतिथि के रुप में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. बता दें कि मुख्यमंत्री इसी महाविद्यालय के छात्र रहे हैं. उन्होंने वर्ष 1970 में इसी महाविद्यालय में दाखिला लिया (Pandit Neki Ram Sharma College in Rohtak) था.

कार्यक्रम से पहले सीएम ने महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम ने कहा कि हर कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम शुरू होंगे. जबकि मॉडल संस्कृति स्कूल में पहली कक्षा से ही कंप्यूटर शिक्षा मिलेगी. यही नहीं हर शिक्षण संस्थान में ट्रांसपोर्ट नोडल अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा सीएम ने महाविद्यालय परिसर में ही दुकानों के निर्माण व शिफ्टिंग के कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावा सडक को चौड़ा करने तथा नाले के निर्माण की आधारशिला भी रखी.

पंडित नेकी राम शर्मा महाविद्यालय में पहुंचे मुख्यमंत्री, पुराने दिनों को याद कर हुए भावुक

ये भी पढ़ें-हरियाणा कैबिनेट की बैठक में 28 एजेंडो पर हुई चर्चा, धर्मांतरण के मुद्दे पर सीएम का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से भी रूबरू हुए. पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राज्यसभा में दिए भाषण का खास तौर पर जिक्र किया. दरअसल प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेरा था. इसी पर मुख्यमंत्री की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शहीदों को भुला दिया. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हरियाणा विधानसभा में पेश होने वाला बजट हर वर्ग के लिए राहत लेकर आएगा. विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च से शुरू होने जा रहा है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को पंडित नेकी राम शर्मा महाविद्यालय के एक कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम पुराने दिनों को याद कर भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि 'कभी विद्यार्थी के रुप में मैं इस प्रांगण में खेला था और एनसीसी की परेड में में भाग लिया था'. ये मेरा सौभाग्य है कि जहां मैं कभी पढ़ा वहां आज मुझे मुख्यअतिथि के रुप में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. बता दें कि मुख्यमंत्री इसी महाविद्यालय के छात्र रहे हैं. उन्होंने वर्ष 1970 में इसी महाविद्यालय में दाखिला लिया (Pandit Neki Ram Sharma College in Rohtak) था.

कार्यक्रम से पहले सीएम ने महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम ने कहा कि हर कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम शुरू होंगे. जबकि मॉडल संस्कृति स्कूल में पहली कक्षा से ही कंप्यूटर शिक्षा मिलेगी. यही नहीं हर शिक्षण संस्थान में ट्रांसपोर्ट नोडल अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा सीएम ने महाविद्यालय परिसर में ही दुकानों के निर्माण व शिफ्टिंग के कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावा सडक को चौड़ा करने तथा नाले के निर्माण की आधारशिला भी रखी.

पंडित नेकी राम शर्मा महाविद्यालय में पहुंचे मुख्यमंत्री, पुराने दिनों को याद कर हुए भावुक

ये भी पढ़ें-हरियाणा कैबिनेट की बैठक में 28 एजेंडो पर हुई चर्चा, धर्मांतरण के मुद्दे पर सीएम का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से भी रूबरू हुए. पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राज्यसभा में दिए भाषण का खास तौर पर जिक्र किया. दरअसल प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेरा था. इसी पर मुख्यमंत्री की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शहीदों को भुला दिया. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हरियाणा विधानसभा में पेश होने वाला बजट हर वर्ग के लिए राहत लेकर आएगा. विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च से शुरू होने जा रहा है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 8, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.