रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के किसानों द्वारा हुए विरोध के चलते हेलीपैड पर न उतने को लेकर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने सफाई दी है. उनका कहना है कि नजदीक होने के चलते यहां उतारा गया है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का हेलीकॉप्टर. वही साफ साफ चेतावनी भी दे डाली, उन्होंने कहा कि शराफत का नाजायज फायदा न उठाए शरारती तत्व.
ये भी पढ़ें: किसानों के तेवर देख हेलीकॉप्टर नहीं उतार पाए CM मनोहर लाल, ऐसे करानी पड़ी लैंडिंग
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आज रोहतक में आना था लेकिन विरोध कर रहे किसानों को भनक लग गई जिसके चलते काफी भारी संख्या में किसान हेलीपैड की तरफ रवाना हो गए. लेकिन पुलिस ने बीच में ही बैरीगेट लगाकर किसानों को रोक लिया. जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच में जमकर झड़प हुई. बताया जा रहा है कि इस झड़प से कुछ किसानों को चोटें भी आई. वही कार्यक्रम में पहुंचे मनोहर लाल खट्टर के वापस दिल्ली चले जाने के बाद पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की शराफत का नाजायज फायदा न उठाए उपद्रवी.
ये भी पढ़ें: Video: रोहतक में सीएम के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने किया किसानों पर लाठीचार्ज, कई हुए लहूलुहान
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का कहना है कि आज से पहले प्रदेश के जितने मुख्यमंत्री हुए हैं कहीं ना कहीं उनके कांड सामने आए हैं, वही प्रदेश का पहला ऐसा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है जो निहायती शरीफ है. उन्होंने कहा कि उनकी शराफत को उनकी कमजोरी कतई न समझा जाए. मनीष ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री बेहद शरीफ है इसलिए वह किसानों पर न तो लाठी चलाते हैं और ना ही उन्हें गिरफ्तार करते हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल का हेलीकॉप्टर देख पुलिस वैन पर चढ़ी बुजुर्ग महिला किसान, देखिए आगे क्या हुआ
उन्होंने कहा कि विरोध करने का यह तरीका गलत है और इस तरह किसी के निजी कार्यक्रम में विरोध करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सब को अपना विरोध करने का अधिकार है लेकिन विरोध करने वाले अपने मंच से ही विरोध करें तो बेहतर रहेगा. गौरतलब है कि कृषि बिल के विरोध में किसान लगाता सरकार के मंत्रियों को घेर रहे हैं. उसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का हेलीकॉप्टर भी निर्धारित स्थान पर नहीं उतरने दिया.