ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने रोहतक को दी सात सौ करोड़ से अधिक की सौगात - रोहतक प्रगति रैली

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में लगभग 700 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए (Pragati Rally Rohtak) की.

Pragati Rally Rohtak
मुख्यमंत्री ने रोहतक को दी सात सौ करोड़ से अधिक की सौगात
author img

By

Published : May 5, 2022, 8:27 AM IST

रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal chief minister haryana) ने रोहतक में लगभग 700 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए की. बता दें कि रैली में स्थानीय नेताओं की तरफ से 250 से अधिक मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी गईं थी जिनमें से ज्यादातर को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है.

प्रगति रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कहा कि साढे 7 साल पहले हमने रूढ़िवादी सिस्टम को बदलने का काम अपने हाथ में लिया था. हमने किसी भी इलाके जाति या वर्ग के साथ भेदभाव न करते हुए सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए सरकार ने कार्य किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिशन मेरिट शुरू कर पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी देना सुनिश्चित किया तो वही ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बनाकर पारदर्शिता लाने की कोशिश की.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 5 मई को प्रदेश सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को एक साथ पांच लाख टैबलेट मुहैया करावाये जाएंगे. ऐसा करने वाला हरियाणा प्रदेश देश का पहला राज्य होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने युवाओं को तकनीक से जोड़ना है ताकि समृद्ध भारत का सपना पूरा हो सके.

ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, जून-जुलाई में हो सकते हैं हरियाणा में पंचायत चुनाव

रोहतक शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने की दिशा में बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकारी कार्यालयों को सुनारियां रोड़ पर नगर निगम की 64 एकड़ भूमि में शिफ्ट किया जायेगा. इस कार्य पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रोहक को मिले सात सौ करोड़ में सिंचाई विभाग के 12 कार्यों के लिए 42 करोड़, मार्केटिंग बोर्ड की 18 सडक़े और एचएसवीपी के 16 कार्यों के लिए 38 करोड़ देने की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक जिला के शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 120 करोड़ रुपये व ग्रामीण इलाकों के 5 ब्लॉक के लिए 102 करोड़ की भी घोषणा की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal chief minister haryana) ने रोहतक में लगभग 700 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए की. बता दें कि रैली में स्थानीय नेताओं की तरफ से 250 से अधिक मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी गईं थी जिनमें से ज्यादातर को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है.

प्रगति रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कहा कि साढे 7 साल पहले हमने रूढ़िवादी सिस्टम को बदलने का काम अपने हाथ में लिया था. हमने किसी भी इलाके जाति या वर्ग के साथ भेदभाव न करते हुए सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए सरकार ने कार्य किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिशन मेरिट शुरू कर पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी देना सुनिश्चित किया तो वही ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बनाकर पारदर्शिता लाने की कोशिश की.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 5 मई को प्रदेश सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को एक साथ पांच लाख टैबलेट मुहैया करावाये जाएंगे. ऐसा करने वाला हरियाणा प्रदेश देश का पहला राज्य होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने युवाओं को तकनीक से जोड़ना है ताकि समृद्ध भारत का सपना पूरा हो सके.

ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, जून-जुलाई में हो सकते हैं हरियाणा में पंचायत चुनाव

रोहतक शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने की दिशा में बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकारी कार्यालयों को सुनारियां रोड़ पर नगर निगम की 64 एकड़ भूमि में शिफ्ट किया जायेगा. इस कार्य पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रोहक को मिले सात सौ करोड़ में सिंचाई विभाग के 12 कार्यों के लिए 42 करोड़, मार्केटिंग बोर्ड की 18 सडक़े और एचएसवीपी के 16 कार्यों के लिए 38 करोड़ देने की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक जिला के शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 120 करोड़ रुपये व ग्रामीण इलाकों के 5 ब्लॉक के लिए 102 करोड़ की भी घोषणा की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.