रोहतक: पूरे प्रदेश में सीएम फ्लाइंग हुडा विभाग के दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है. रोहतक में भी हुडा के कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की टीम सुबह ही पहुंच गई और दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया. यही नहीं, ये भी देखा गया कि कौन से कर्मचारी या अधिकारी समय पर अपनी कुर्सियों पर मौजूद हैं या नहीं. जांच में पाया गया कि लगभग 50 के करीब कर्मचारी समय से लेट दफ्तर में पहुंचे. सभी की रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी गई है.
समय से कार्यालय नहीं पहुंचे अधिकारी
सरकारी दफ्तर खुलने का समय सुबह 9:00 बजे है. 9:00 बजे सरकारी दफ्तर खुले लेकिन 9:15 सीएम फ्लाइंग की लगभग एक दर्जन सदस्यों की टीम सेक्टर-3 स्थित हुडा कार्यालय में पहुंच गए. जहां उन्होंने समय पर न पहुंचने वाले कर्मचारियों की जांच करनी शुरू कर दी.
आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी
जांच में पाया कि लगभग पचास के करीब ऐसे कर्मचारी थे जो समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे. जैसे ही इस जांच का पता चला तो आनन-फानन में बहुत से कर्मचारी दफ्तर में पहुंचे, लेकिन तब तक उनके नामों की लिस्ट बन चुकी थी. यही नहीं टीम ने विभाग के अन्य दस्तावेजों को भी खंगाला कि कहीं आम लोगों को दिक्कत तो नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ेंः पंचकूला में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की छापेमारी, शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई
सरकार को भेजी जाएगी लापरवाह अधिकारियों की लिस्ट
टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आम जनता से सरोकार रखने वाले विभागों को पर उनकी नजर बनी रहती है. ताकि जनता को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. इसी के चलते ये जांच अभियान चलाया गया है. जिसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी गई है और जो भी इस मामले में लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी