रोहतक: धरने पर बैठे लिपिक कर्मचारियों ने मंगलवार को अनोखे अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया. वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदेशभर के लिपिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. हालांकि हरियाणा सरकार ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर नो वर्क नो पे नियम लागू किया है. यानी काम नहीं करने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा. इसके बाद भी क्लर्कों का प्रदर्शन 42 दिन से जारी है.
इस बीच सरकार और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. जिसकी वजह से क्लर्कों का प्रदर्शन जारी है. क्लर्कों की मांग है कि उनका पे स्केल 35400 किया जाए. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लिपिकों ने रोहतक शहर में तिरंगा यात्रा निकाली और शहीदों को नमन किया.
उन्होंने कहा कि शायद सरकार को सद्बुद्धि आ जाए. उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. क्लर्क जिला प्रधान सुभाष पांचाल ने कहा कि सरकार उनका आर्थिक शोषण कर रही है और आजादी के इस दिन उस शोषण को खत्म किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के साथ बातचीत होनी है. शायद उसमें कोई समाधान निकल जाए.
क्लर्क एसोसिएशन का कहना है कि उन्हें फिलहाल ₹19900 ग्रेड पे मिलता है. जिसमें 8358 रुपये महंगाई भत्ता, 1800 रुपये हाउस रेंट और ₹1000 मेडिकल अलाउंस दिया जाता है. जिसके चलते इनका वेतन लगभग 31058 रुपये बनता है. जिसमें से 2825 रुपये एनपीएस स्कीम के तहत कट जाते हैं. इस तरह से लिपिकों के हाथ में लगभग ₹28233 आते हैं. इसलिए वो ₹35400 ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते उनके हाथ में लगभग ₹58000 प्रति तनख्वाह आ जाएगी और वे अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण कर पाएंगे.